‘उजमा अहमद’ के रूप में परदे पर दिखाई दे सकती हैं श्रद्धा कपूर, सुषमा पर सस्पेंस बरकरार

आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रभास के साथ ‘साहो’ में नजर आने वाली श्रद्धा कपूर के बारे में कहा जा रहा है कि वे ‘उजमा अहमद’ की जिन्दगी पर बनाई जा रही फिल्म में मुख्य भूमिका निभा सकती हैं। श्रद्धा इस वक्त ऑस्ट्रिया में प्रभास के साथ ‘साहो’ का एक रोमांटिक गीत फिल्माने गई हुई हैं। इसके अलावा श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर-3’, ‘छिछोरे’ भी प्रदर्शित होने वाली हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि शिवम नायर ने श्रद्धा कपूर से मुलाकात कर कहानी सुनाई है। अभिनेत्री ने इस पर मौखिक रूप से सहमति जताई और ऑस्ट्रिया से लौटते समय इसको साइन करेंगी। श्रद्धा कपूर की सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और वह फिल्म के लिए उपयुक्त विकल्प हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के निर्माता का मानना है कि यह श्रद्धा कपूर के करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित होगा।

इस फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) एक राजनयिक की भूमिका निभाएंगे जबकि सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के रोल लिए अभी नाम तय नहीं हुआ है। इस फिल्म में तीन महत्वपूर्ण किरदार नजर आएंगे। इन किरदारों में उजमा अहमद (Uzma Ahmed), सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) और इस्लामाबाद में भारत के तत्कालीन उप उच्चायुक्त जेपी सिंह हैं। गौरतलब है कि उज्मा अहमद मलेशिया में रहती थीं। वहां उन्हें एक पाकिस्तानी ड्राइवर से प्यार हो गया था। ड्राइवर मलेशिया से पाकिस्तान लौट आया था। उज्मा उसकी तलाश में पाकिस्तान तक पहुंच गई थीं। यहां खैबर पख्तूनख्वा पहुंचकर उन्हें पता चला था कि वह जिससे प्यार करती हैं वह पहले से ही शादीशुदा है। उज्मा को उससे जबरन शादी करने के लिए मजबूर किया गया। उन्हें वहां गन पॉइंट पर रखा गया था। साल 2017 में उज्मा अहमद ने किसी तरह तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई। जिसके बाद सुषमा स्वराज ने उज्मा को भारत लाने का प्लान बनाया और फिर 25 मई, 2017 को उज्मा को सही सलामत भारत लाया गया था। उज्मा को भारत लाने में पाकिस्तान में भारतीय दूतावास के उपायुक्त रहे जेपी सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मशहूर लेखक रितेश शाह उज्मा की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाने की तैयारियों में जुटे हैं।