‘साहो’ के पहले गीत ‘साइको सईयां’ का टीजर जारी, पार्टी मूड में नजर आए प्रभास और श्रद्धा

कुछ समय पूर्व प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) स्टारर फिल्म ‘साहो (Saaho)’ का धमाकेदार टीजर रिलीज (Saaho Teaser Release) किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म का दर्शकों को लम्बे समय से इंतजार है क्योंकि प्रभास ‘साहो’ के जरिए ही हिन्दी सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं। उनकी यह फिल्म हिन्दी, तमिल और तेलुगू में प्रदर्शित की जाएगी। लगभग 300 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म के पहले गाने ‘साइको सईयां’ की दो तस्वीरें सामने आई, जिसमें श्रद्दा और प्रभास पार्टी मूड में नजर आ रहे थे। कुछ मिनट पहले ही निर्माताओं ने इस गाने का टीजर भी रिलीज कर दिया है।

28 सेकंड के इस टीजर में श्रद्धा (Shraddha Kapoor) अपनी कातिलाना अदाओं से घायल करती हुई नजर आ रही है। दिलचस्प बात यह है कि इस गाने में प्रभास भी डांस कर रहे है। गाने में श्रद्धा डार्क ग्रीन रंग के शिमर ड्रेस में नजर आ रही है और उनके फेशियल एक्प्रेशन इतने कमाल के है कि प्रभास तो क्या कोई भी उनपर मर मिटेगा। प्रभास गाने में काले रंग की टीशर्ट और जैकेट और जींस में नजर आ रहे है। इस गाने को तनिष्क बागची ने कम्पोज भी किया है और उन्होंने ही इस गाने के बोल भी लिखे है। गाने को धवनी भानुशाली ने अपनी खूबसूरत आवाज से सजाया है।

फिल्म साहो (Saaho) को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जाएगा और इसका निर्देशन जाने माने निर्देशक सुजीथ ने किया है। फिल्म वामसी और प्रमोद ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। प्रभास और श्रद्धा स्टारर इस फिल्म में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलने वाला है और खास बात यह है कि श्रद्धा भी फिल्म में प्रभास के साथ मिलकर दुश्मनों के झक्के झुड़ाती हुई नजर आएंगी। ये फिल्म आगामी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।