और अब ऑन लाइन लीक हुई ‘कबीर सिंह’, तमिल रॉकर्स का एक और कारनामा

फिल्म उद्योग को पायरेसी साइट तमिल रॉकर्स के द्वारा वर्ष भर में करोड़ों रुपयों का नुकसान हो चुका है। तमाम प्रयासों के बावजूद सरकार इस संगठन पर कोई रोक नहीं लगा सकी है। तमिल रॉकर्स ने पिछले दो-तीन वर्षों में भारतीय फिल्म उद्योग सहित हॉलीवुड फिल्मों को भी ऑन लाइन लीक करके सनसनी फैली दी है। इस संगठन का ताजा शिकार शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ हुई है, जिसने प्रदर्शन दिन बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ की जबरदस्त ओपनिंग ली है।
आजकल ऑनलाइन पाइरेसी के कारण फिल्मों का बिजनस बहुत ज्यादा प्रभावित हो रहा है। पिछले दिनों में शायद ही कोई ऐसी फिल्म हो जो तमिल रॉकर्स द्वारा ऑनलाइन लीक न हुई हो। हाल में ‘भारत’, ‘एवेंजर्स एंडगेम’, ‘मेन इन ब्लैक इंटरनेशनल’ जैसी बड़ी फिल्में पहले ही दिन रिलीज होने के बाद लीक हो गई हैं। अब इस लिस्ट में शाहिद कपूर की हालिया रिलीज ‘कबीर सिंह’ का नाम भी जुड़ गया है।

रिपोट्र्स के मुताबिक, ऑनलाइन पाइरेसी के लिए कुख्यात वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने कबीर सिंह का अच्छी क्वॉलिटी वाला प्रिंट ऑनलाइन लीक कर दिया है। बताया जा रहा है कि फिल्म का यह प्रिंट फिल्म के रिलीज होने से पहले ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध था। माना जा रहा है ऑनलाइन लीक होने से फिल्म का बिजनस काफी प्रभावित हो सकता है।

शाहिद कपूर-किआरा आडवाणी के अभिनय से सजी यह फिल्म तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का आधिकारिक हिन्दी रीमेक है। मूल फिल्म को निर्देशित करने वाले निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी ने ही इस फिल्म को निर्देशित किया है।