वर्ष 2019 के सबसे बड़े सितारे हैं शाहिद कपूर, एक दिन पहले सलमान से जीती रेस

गत 21 जून को प्रदर्शित हुई शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की ‘कबीर सिंह (Kabir Singh Box Office)’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रही है। 14 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 213 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने वाली इस फिल्म के कारोबार में दूसरे सोमवार से गिरावट आना शुरू हुई थी। फिर भी इसने अपने कारोबार को स्थिर रखते हुए स्वयं को सलमान खान की ‘भारत’ पर हावी होने दिया और ‘भारत’ से एक दिन पहले ही उसने स्वयं को 200 करोड़ी क्लब में शामिल करवाने में सफलता प्राप्त की। 13वें दिन यह फिल्म 200 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई है। यह फिल्म इस साल की सभी फिल्मों में सबसे कम दिनों में इस क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म बन गई है।

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म कबीर सिंह 21 जून को रिलीज हुई थी। बीते बुधवार को यह फिल्म 200 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई। फिल्म ने अभी तक 213 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। फिल्म की कमाई की रफ्तार को देख लग रहा है कि यह फिल्म जल्द ही विक्की कौशल की ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के लाइफटाइम कलेक्शन (247 करोड़ रुपये) को पछाड़ देगी।

फिलहाल कबीर सिंह फिल्म के नए रिकॉर्ड की बात करें तो 13 दिन में 200 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली यह फिल्म इतने कम दिनों में इस क्लब में शामिल होने वाली नंबर 1 फिल्म बन गई है। सलमान खान की फिल्म भारत ने 14 दिनों में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ को इस क्लब में शामिल होने में 28 दिन लग गए थे।