इस वर्ष बॉक्स आफिस पर असफल फिल्म ‘वाय चीट इंडिया’ देने वाले इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने प्रोडक्शन की एक फिल्म में नायक के तौर पर काम दिया है। हालांकि यह कोई फीचर फिल्म नहीं है अपितु वेब सीरीज है, जिसका प्रसारण नेट फ्लिक्स पर सितम्बर में होगा।
गौरतलब है कि इमरान हाशमी इन दिनों अमिताभ बच्चन संग फिल्म ‘चेहरे’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म के फस्र्ट लुक भी सामने आ चुके हैं। इस फिल्म का निर्देशन रूमी जाफरी ने किया है, जो इससे पहले अक्षय खन्ना को लेकर गली-गली चोर है का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म को आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेन्मेन्ट प्राइवेट लिमिटेड प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 2020 में 21 फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। इसके अलावा इमरान फादर्स डे और डायरेक्टर कुणाल देशमुख की फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं।शाहरुख खान द्वारा निर्मित इस वेब सीरीज का नाम ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ है। यह सीरीज 27 सितंबर को रिलीज होगी। वेब सीरीज का फस्र्ट लुक सामने आ चुका है। शाहरुख खान ने ट्वीट कर लिखा, ‘27 सितंबर को नेट फ्लिक्स पर एक्शन से भरपूर सीरीज ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ के लिए तैयार रहें।’ इमरान हाशमी ने भी वेब सीरीज का फस्र्ट लुक शेयर किया। यह वेब सीरीज लेखक बिलाल सिद्दीकी की किताब ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ पर आधारित है। कई भाषाओं में प्रसारित होने वाली यह वेब सीरीज एक जासूस, कबीर आनंद की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला, कीर्ति कुल्हारी, विनीत सिंह अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।