फिर चली ‘वॉन्टेड’ के सीक्वल बनने की चर्चा, प्रभु देवा के संग सलमान खान

सोशल मीडिया पर इन दिनों सलमान खान (Salman Khan) जिस अंदाज में स्वयं को प्रचारित और चर्चित कर रहे हैं, उससे संकेत मिल रहा है कि वे भविष्य में कुछ ऐसी परियोजना को ला सकते हैं जो लम्बे समय से उनके चलते ठंडे बस्ते में चली गई हैं। उनकी इन्हीं परियोजनाओं में शामिल है वर्ष 2009 में आई ‘वॉण्टेड (Wanted)’ और उससे पहले आई ‘नो एंट्री (No Entry)’ के सीक्वल। बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि सलमान खान (Salman Khan) वॉण्टेड के सीक्वल को जल्द ही शुरू कर सकते हैं।

सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों निर्देशक प्रभु देवा (Prabhu Deva) के निर्देशन में फिल्म दबंग-3 (Dabangg 3) की शूटिंग कर रहे हैं। प्रभु देवा के निर्देशन में बनी और वर्ष 2009 में प्रदर्शित हुई वॉण्टेड (Wanted) के बाद सलमान खान (Salman Khan) के करिअर ने एक अलग मोड़ लिया था। अब चर्चा इस बात की हो रही है कि निर्माता जल्द ही इस फिल्म का सीक्वल बना सकते हैं। कहा जा रहा है कि सलमान खान (Salman Khan) और प्रभु देवा (Prabhu Deva) इस फिल्म के सीक्वल को लेकर चर्चा कर रहे हैं। अगर अच्छी स्क्रिप्ट मिली तो दोनों मिलकर इसके सीक्वल पर भी काम कर सकते हैं। सलमान खान (Salman Khan) को प्रभु देवा (Prabhu Deva) के निर्देशन पर पूरा भरोसा है। इन दोनों की दबंग-3 इस वर्ष 20 दिसम्बर को क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही है। बॉक्स ऑफिस को उम्मीद है कि सलमान खान की यह फिल्म भी रिकॉर्ड तोड़ कारोबार करेगी।