सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ को लेकर अब दर्शकों में जबरदस्त बज बन गया है। दर्शक अब बेसब्री से इस फिल्म के प्रदर्शन की राह देख रहे हैं। यह सब कुछ सलमान खान और कैटरीना कैफ के लगातार प्रमोशन करने और मीडिया से लगातार बातचीत जारी रखने के कारण हो सका है जिसके चलते मीडिया ने अब सलमान खान की ‘भारत’ पर पूरा फोकस कर रखा। इसके साथ ही सलमान खान सोशल मीडिया पर इसका अपने तरीके से प्रचार कर रहे हैं।
ईद के मौके पर आगामी बुधवार को प्रदर्शित होने जा रही इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्म ‘एक्समैन डार्क फिनिक्स’ से मुकाबला करना पड़ रहा है। पहले यह फिल्म 7 जून को प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन भारत में ईद के त्यौंहार पर बॉक्स ऑफिस पर आने वाली भीड़ को देखते हुए अब इसे 5 जून को प्रदर्शित किया जा रहा है।
सलमान खान बनाम हॉलीवुड के इस युद्ध में फिलहाल तो सलमान खान की विजय नजर आ रही है। इसकी वजह यह है कि सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ के सामने हिन्दुस्तान के ज्यादातर सिंगल स्क्रीन वालों ने हॉलीवुड की प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘एक्समैन डार्क फिनिक्स’ को लेने से मना कर दिया है। ऐसा सम्भवत: फिल्मों के इतिहास में पहली बार होगा जब सिंगल स्क्रीन वालों ने हॉलीवुड की किसी बड़ी फिल्म को प्रदर्शित करने से मना कर दिया है।
इस बारे में सिंगल स्क्रीन वालों का कहना है कि, ‘सलमान सिंगल स्क्रीन के पर्यायवाची हैं। सिंगल स्क्रीन में उनका लॉयल फैन बेस है। उस सुपरस्टार के सामने और किसी फिल्म की क्या बिसात। इसलिए हम लोगों ने तय किया है कि हम पूरी तरह से सलमान खान की फिल्म को ज्यादा से ज्यादा शोज और स्क्रीन देंगे।’
वहीं दूसरी मल्टीप्लेक्स वालों का कहना है कि चूंकि हमारे पास ढेर सारे शोज चलाने की कैपेसिटी है इसलिए हम डार्क फीनिक्स को स्क्रीन दे रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि हमें ‘भारत’ से भी बहुत उम्मीदें हैं पर इस हॉलीवुड फिल्म को भी हम कम नहीं आंक रहे हैं। यह भारत में बड़ी कमाई करेगी।
गौरतलब है कि भारत में गत 26 अप्रैल को प्रदर्शित हुई हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने 350 करोड़ का कारोबार किया था लेकिन उसके बाद प्रदर्शित होने वाली ‘अलादीन’ और हाल ही में प्रदर्शित हुई ‘गॉडजिला’ को कामयाबी प्राप्त नहीं हुई है। इस फिल्म का तो और भी बुरा हश्र हुआ है क्योंकि इसे सिर्फ 5 दिन के लिए सिनेमाघरों में रेगूलर शोज मिले हैं। आगामी 5 जून को इसे हॉलीवुड की ही दूसरी फिल्म ‘डार्क फीनिक्स’ के चलते सिनेमाघरों से उतार दिया जाएगा। कमोबेश यही हाल ‘अलादीन’ का होगा।