सलमान खान ने जब बचाई थी दीया मिर्जा की मां की जान, एक्ट्रेस ने कहा था- 'उनके इस एहसान को मैं कभी नहीं भूलूंगी'

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई है। एक्ट्रेस ने पिछले दिनों वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) के साथ शादी की और शादी के ठीक 1.5 महीने बाद उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा कर दी। जिस तरह से एक्ट्रेस बेबी बंप के साथ दिखीं कयास है कि वह शादी के पहले ही प्रेग्नेंट थीं। इस खबर के बाद लोग उन्हें सोशल मीडिया पर खूब बधाईयां दे रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस का एक पुराना किस्सा सुर्खियों में आ गया है। फिल्म इंडस्ट्री में दीया मिर्जा के यूं तो कई दोस्त हैं, लेकिन सलमान खान (Salman Khan) उनमें से सबसे खास हैं। साल 2015 में बॉलीवुड के 'भाईजान' ने दीया और उनकी मां के लिए मसीहा बनकर सामने आए थे। सलमान ने दीया की मां की जान बचाई थी, जिसको जिक्र उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर किया था।

हर किसी को पता है कि सलमान खान के चाहने वालों की लिस्ट बहुत लंबी है। एक्टर हमेशा से ही लोगों की मदद करते नजर आते हैं। एक वक्त पर सलमान ने दीया की मां की जान बचाई थी, जिसका जिक्र उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया था। दरअसल, एक बार दीया की मां बेहोश हो गई थीं, ऐसे में अचानक मां की हालत देखकर दीया काफी घबरा गई थीं और उन्होंने उस पर वक्त सलमान खान को फोन किया था। जैसे ही दीया ने सलमान को फोन किया वह तुरंत एक्ट्रेस के घर पहुंचे और मां को अस्पताल ले गए थे। जहां डॉक्टर्स ने कहा था कि अगर दीया की मां को लाने में 15 मिनट तक की और देरी हो जाती तो उनकी जान बचाना मुश्किल हो जाता। 6 मई 2015 को दीया ने ट्वीट कर सलमान खान का अपने अंदाज में शुक्रिया कहा था। उन्होंने लिखा था- 'ये वह व्यक्ति हैं, जिन्होंने मेरी मां की जान बचाई। उनके इस एहसान को मैं कभी नहीं भूलूंगी'। #SalmanKhan

दीया ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब मैं अपनी मां के कारण से परेशान थी तो उस वक्त सलमान खान ने मेरा पूरा साथ दिया। उन्होंने कहा कि सलमान का ये अहसान जीवन में कभी नहीं भूलूंगी। मैं उनका हरदम साथ दूंगी फिर चाहे मामला कोई भी हो। जब दीया ने ये बात कही थी उन दिनों सलमान खान काला हिरण शिकार मामले में सुर्खियों में थे।

दीया पहली एक्ट्रेस नहीं है जिनकी सलमान ने मदद की हो। इससे पहले सलमान कपिल शर्मा, सरोज खान, फराज खान, पूजा डडवाल के बाद अब राखी की मां के लिए आगे आए हैं।