साजिद नाडियाडवाला के दिल में बसती हैं Divya Bharti, मौत से टूट गए थे, दूसरी पत्नी वर्धा खान ने संभाला था

बॉलिवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) का आज (18 फरवरी) 56वां बर्थडे है। साजिद नाडियाडवाला ने भले ही कई फ़िल्मी सितारों की जिंदगी को सवारा हो लेकिन उनकी खुद की जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव से गुजरी। जब भी साजिद की जिंदगी की बात करे तो दिवंगत ऐक्ट्रेस दिव्या भारती (Divya Bharti) का नाम जरुर आता है। दोनों का प्यार ऐसा परवान चढ़ा था कि शादी करने में बिल्कुल भी देर नहीं की, लेकिन इस कपल का साथ बहुत जल्दी छूट गया। साजिद के दिल में आज भी दिव्या बसती हैं। उनकी मोहब्बत बसती है। वो अपनी पर्स में दिव्या की फोटो रखते हैं। उनके घर पर ही दिव्या की तस्वीर है। उन्होंने दिव्या के मां-बाप का दामाद नहीं, बल्कि बेटे की तरह ख्याल रखा। जब दिव्या के पिता का निधन हुआ तो उन्होंने बेटे की तरह सारी जिम्मेदारी निभाई थी और अंतिम संस्कार भी किया था।

दिव्या भारती ने पिता ओम प्रकाश भारती की मर्जी के बिना साजिद से शादी की थी और फैसला किया था कि उन्हें इस बारे में नहीं बताएंगी। साजिद नाडियाडवाला ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि दिव्या भारती को शादी की जल्दी थी, क्योंकि उनके नाम उनके को-स्टार्स के साथ जोड़े जा रहे थे। साजिद और दिव्या ने 10 मई 1992 को शादी की। ये शादी मुंबई के वर्सोवा स्थित तुलसी अपार्टमेंट में हुई थी। काजी ने दोनों का निकाह करवाया था। निकाह से पहले दिव्या ने इस्लाम धर्म कबूल किया था। बताया जाता है कि उनका नाम सना रखा गया था।

दिव्या की मां मीता ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'साजिद और दिव्या ने शादी के महीनों बीत जाने के बाद इसकी जानकारी दी थी। दिव्या घर पर ही रहती थी, वो दिवाली पर आए और सबको इस बारे में बताया।'

दिव्या की फैमिली का रखा ध्यान

साजिद नाडियाडवाला ने दिव्या के पिता और उनकी फैमिली हमेशा ध्यान रखा। सिर्फ साजिद ही नहीं, उनकी दूसरी वाइफ वर्धा और बच्चों का भी दिव्या के परिवार से क्लोज बॉन्ड रहा। वे लोग खास मौकों को साथ में सेलिब्रेट करते थे। वर्धा ने एक बार बॉलिवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में बताया था कि साजिद दिव्या की फैमिली से बहुत क्लोज रहे। दिव्या की मां की मौत के बाद उनके पिता और साजिद बाप-बेटे की तरह रहे। हमने साथ में त्योहारों को सेलिब्रेट किया। मेरे बच्चे दिव्या को बड़ी मम्मी मानते हैं। साजिद अपनी पर्स में दिव्या की फोटो रखते हैं।'

दिव्या के पिता का पिछले साल निधन हो गया था। उनके आखिरी वक्त में भी साजिद उनके साथ रहे। उन्होंने बेटे की तरह सारी जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने ही दिव्या के पिता का अंतिम संस्कार किया था।

साजिद और दिव्या की मुलाकात 'शोला और शबनम' फिल्म के सेट पर हुई थी। इस मूवी में दिव्या और गोविंदा लीड रोल में थे। गोविंदा और साजिद अच्छे दोस्त थे। वो सेट पर गोविंदा से मिलने गए तो गोविंदा ने दिव्या से उनकी मुलाकात कराई।

इस वजह से छिपाई शादी की बात

दिव्या और साजिद ने शादी की बात इसलिए भी छिपाकर रखी थी, क्योंकि दिव्या अपने करियर में बेहतरीन कर रही थीं। अगर ये बात जगजाहिर हो जाती तो परेशानियां होतीं। उस दौर में माना जाता था कि ऐक्ट्रेस की शादी होने के बाद उनका करियर खत्म हो जाता है।

शादी के 10 महीने बाद दिव्या की मौत

साजिद और दिव्या ज्यादा दिन साथ में नहीं बिता पाए। शादी के 10 महीने बाद ही दिव्या की अपार्टमेंट की बालकनी से गिरकर मौत हो गई। इस खबर से सभी स्तब्ध रह गए थे। उनकी मौत को लेकर साजिद पर कई आरोप लगे, लेकिन बाद में ये केस बंद हो गया।

दिव्या भारती की मौत के बाद साजिद नाडियाडवाला को उनकी दूसरी पत्नी वर्धा खान ने संभाला था। दोनों की पहली मुलाकात दिव्या भारती की पहली बर्सी पर हुई थी। वर्धा खान ने बताया था कि उन्होंने इंटरव्यू के लिए साजिद से मुलाकात की थी। वह स्टोरी कवर करने के लिए अक्सर साजिद और उनके परिवार से मिलती थीं। वर्धा खान ने बताया था कि एक बार उन्होंने ही साजिद को फोन पर प्रपोज किया था और कहा था, 'भविष्य में हम शादी करेंगे।' लेकिन उनकी बात सुनते ही साजिद ने फोन काट दिया था।

वर्धा खान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह भले ही साजिद नाडियाडवाला की दूसरी पत्नी हैं, लेकिन आज तक वह उनकी जिंदगी में दिव्या की जगह नहीं ले पाई हैं।