कोरोना वायरस : टली 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट, अक्षय कुमार ने शेयर की पोस्ट

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की तरफ से कोरोना वायरस को अब महामारी घोषित कर दिया गया है। दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर लोगों के दिलों में खौफ पैदा हो गया है, जिसका असर अब भारत में भी दिखाई देने लगा है। भारत में भी अब तक 70 से ज्यादा लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली सरकार ने भी कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के सभी सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया है। जिसके चलते इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट भी टल गई है।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अजय देवगन (Ajay Devgn) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर सूर्यवंशी (Sooryavanshi) की रिलीज डेट अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है। अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है। अपने ट्विट में अक्षय कुमार ने लिखा 'क्योंकि हमारी सुरक्षा सबसे पहले आती है। सुरक्षित रहिए, अपना ध्यान रखिए।' इसके साथ ही अक्षय कुमार ने एक नोट भी शेयर किया है, जिसमें लिखा है, 'हमने फिल्म सूर्यवंशी बहुत ही मेहनत और लग्न के साथ बनाई है। इसलिए हम आपको और आपके परिवार को यह फिल्म देखते हुए देखने के लिए उत्साहित थे, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हमने फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।'

नोट में अक्षय ने आगे लिखा कि हमारे लिए दर्शकों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सबसे जरूरी है फिल्म यह सही समय आने पर रिलीज की जाएगी। क्योंकि सुरक्षा सबसे पहले आती है। तब तक फिल्म को लेकर अपना उत्साह बनाए रखें। अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें। कोरोनावायरस से हम सभी को लड़ना होगा। - टीम सूर्यवंशी।

बता दे, रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ देशभर में 24 मार्च को रिलीज होनी तय हुई थी। फैन्स समेत फिल्म मेकर्स भी इसे लेकर काफी एक्साइटेड थे। फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में 90% एक्शन सीन्स अक्षय कुमार ने खुद किए हैं। यह जानकारी रोहित शेट्टी ने दी थी। रोहित ने कहा था कि फिल्म में 90 प्रतिशत एक्शन सीन्स अक्षय सर ने किए। हेलीकॉप्टर सीक्वेंस के दौरान अक्षय सर को बाइक से कूदकर हेलीकॉप्टर पर जाना था। उन्होंने बाइक चलाने वाला यह सीन बिना किसी हार्नेस के सपोर्ट से किया। इस स्टंट ने मुझे और मेरे बाकी क्रू को बहुत प्रभावित किया।