जानिये : क्यों बदली रोहित ने ‘सूर्यवंशी’ की प्रदर्शन तिथि, आइए डालते हैं एक नजर

रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) इन दिनों अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को लेकर ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ का निर्माण व निर्देशन दोनों कर रहे हैं। करण जौहर (Karan Johar) इस फिल्म के सह निर्माता हैं। इससे पहले यह जोड़ी ‘सिम्बा (Simmba)’ के रूप में बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त कर चुकी है। करण जौहर (Karan Johar) को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता तभी मिली है जब उन्होंने किसी और के साथ मिलकर फिल्मों का निर्माण किया है। सूर्यवंशी (Sooryavanshi) की घोषणा के साथ ही रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने अपनी फिल्म की प्रदर्शन तिथि ईद 2020 घोषित कर दी थी। ईद सलमान खान (Salman Khan) की मानी जाती है। कोई निर्माता अपनी फिल्म को इस दिन प्रदर्शित नहीं करता है लेकिन रोहित और करण जौहर ने अपनी फिल्म को चर्चाओं में रखने के लिए इस दिन की घोषणा की। जब उन्होंने यह घोषणा की थी तब तक सलमान खान (Salman Khan) की किसी भी फिल्म की घोषणा नहीं हुई थी।

सलमान खान (Salman Khan) ने यह जरूर कहा था कि वे अगली फिल्म संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhanasli) के साथ करने जा रहे हैं। यह कब शुरू होगी और कब प्रदर्शित होगी इसकी कोई जानकारी या ऐलान नहीं किया गया था। ऐसे में मीडिया ने अपनी तरफ से घोषित किया कि ईद 2020 पर इंशाअल्लाह (Inshallah) आएगी। अब सलमान खान के कहने पर रोहित ने फिल्म की प्रदर्शन तिथि में बदलाव किया है। अब यह फिल्म आगामी वर्ष 27 मार्च को प्रदर्शित होगी। कुछ विशेष कारणों के चलते रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म की प्रदर्शन तिथि में बदलाव किया है।

आइए डालते हैं एक नजर उन सम्भावित कारणों पर—

1. इस फिल्म की प्रदर्शन तिथि में बदलाव का सबसे बड़ा कारण सलमान खान की हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘भारत’ बनी, जिसने ओपनिंग डे पर 42.30 करोड़ का कारोबार करके सबसे बड़ी ओपनर फिल्म होने का खिताब अपने नाम किया।

2. बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म की जबरदस्त कमाई देखकर रोहित शेट्टी उनसे टकराना नहीं चाहते हैं। वे सलमान खान की लोकप्रियता को अच्छी तरह से जानते हैं।

3. आने वाले समय में रोहित सलमान खान के साथ काम करना चाहते हैं। उनके पास दो फिल्मों की पटकथा है जिनमें से एक पुलिस वाले की कहानी है। रोहित इस फिल्म को लेकर सलमान खान के साथ लगातार सम्पर्क में हैं। कयास लगाया जा रहा है कि यह फिल्म सूर्यवंशी के बाद शुरू की जा सकती है।

4. सूर्यवंशी के नायक अक्षय कुमार सलमान खान और रोहित शेट्टी के अच्छे मित्र हैं। इसके चलते सलमान खान नहीं चाहते थे कि अक्षय कुमार को किसी प्रकार का नुकसान हो।

5. इंशाअल्लाह संजय लीला भंसाली की फिल्म है। भंसाली के लिए एक बार अक्षय ने अपनी फिल्म पैडमैन की प्रदर्शन तिथि में बदलाव किया था। इस बार कुछ ऐसा ही हुआ है। हालांकि इस बार भंसाली के हीरो और अक्षय की फिल्म के निर्देशक ने मिलकर यह फैसला किया है।