रितेश देशमुख ने जिम ट्रेनर के सामने जोड़े हाथ, बिकिनी में जाह्नवी कपूर ने फ्लॉन्ट की फिट बॉडी / VIDEO

एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता हैं। फैंस के साथ ही सेलेब्स की उनके अभिनय की जमकर सराहना करते हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रितेश अपने जिम ट्रेनर के हाथ जोड़ते नजर आ रहे हैं। उधर, जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का एक भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह समंदर में पानी के बीच अठखेलियां करती नजर आ रही हैं और अपनी जुल्फों को झटक रही हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तो चलिए दोनों खबरों को विस्तार से पढ़ते है।

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh Video) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रितेश अपने जिम ट्रेनर के हाथ जोड़ते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के कवर को देखकर हर कोई हैरान रह गया है, लेकिन बता दें कि यह एक बेहद ही फनी वीडियो है, हुआ कुछ ऐसा है कि रितेश जैसे ही लेग एक्सरसाइज करना शुरू करते हैं उन्हें बेहद दर्द होता है। जिसके बाद वे कहते हैं- 'मुझे जाने दो मेरी मां मेरा इंतजार कर रही है' सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर कई सेलेब्स कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। देखें वीडियो...

पानी में अठखेलियां करती दिखीं जाह्नवी कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी एक्टिंग और आदाओं से लोगों के दिलों में राज कर रही है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी रहती है। उनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। फैन्स भी उनपर जमकर प्यार बरसाते है। इस बीच जाह्नवी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को जाह्नवी ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में जाह्नवी समंदर में पानी के बीच अठखेलियां करती नजर आ रही हैं और अपनी जुल्फों को झटक रही हैं। जाह्नवी ने इस दौरान शिमरी बिकिनी टॉप और स्कर्ट पहना है। वह अपने कर्व्स फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘mentally here।’

यह वीडियो तब का जब वह एक मैगजीन के लिए फोटोशूट करा रही थीं। इस साल की शुरुआत में उन्होंने मालदीव में इसे शूट किया था।

काम की बात करे तो जाह्नवी सिद्धार्थ सेनगुप्ता के साथ ‘गुड लक जेरी’ में नजर आने वाली है। इसके अलावा उनके पास करण जौहर की ‘दोस्ताना 2’ है। जाह्नवी पिछली बार राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘रूही’ में नजर आई थीं।