600 करोड़ के करीब 'RRR', कमाई देख रणवीर सिंह भी हुए गदगद, कहा - राजामौली की फिल्में उम्दा

निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) द्वारा निर्देशित और राम चरण (Ram Charan ) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की फिल्म 'RRR' 5 मार्च को सिनेमाघरों रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया। फिल्म के हिंदी वर्जन ने 5 दिन में 107.59 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म के शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर बॉलीवुड के चेहते एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने ‘आरआरआर’ की ताबतोड़ कमाई पर खुशी जताते हुए डायरेक्ट राजामौली की खूब तारीफें की। बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट का दमदार कैमियो किया है।

फिल्म जहां बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड को तोड़ रही हैं तो, वहीं कई सारे रिकॉर्ड बना भी रही है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक भी ‘आरआरआर’ की शानदार कमाई से हिल गया है। फिल्म की कमाई को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि ‘RRR’ ने हॉलीवुड मूवी ‘द बैटमैन’ (The Batman) के कमाई के रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया कीर्तिमान हासिल कर ली है।

रिपोर्ट के अनुसार, दुबई एक्सपो इवेंट शामिल हुए जब रणवीर को ‘आरआरआर’ की कमाई के बारें में बताया गया कि फिल्म कमाई के मालमे में हॉलीवुड फिल्मों को टक्कर दे रही हैं, तो एक्टर ने खुशी जताते हुए कहा- 'आआरआर तो हॉलीवुड फिल्मों के कलेक्शन को तोड़ रही है। ये इंडियन सिनेमा के लिए गर्व की बात है। राजामौली सर जिस तरह अपनी कहानी बताते हैं वो काफी शानदार होती हैं। उनकी फिल्में उम्दा होती हैं।'

आपको बता दे, फिल्म 'RRR' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 600 करोड़ के पास जा पहुंचा है। ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने नया रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म आरआरआर हिंदी बेल्ट की टॉप 5 स्कोरर फिल्म्स में टॉप पर अपनी पोजिशन बना चुकी है। तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि इस लिस्ट में 5वें स्ठान पर रणवीर सिंह की फिल्म 83 है जिसने ‘सोमवार’ में 7.29 लाख रुपए कमाए थे। चौथे नंबर पर गंगूबाई काठियावाड़ी है जिसने 8 करोड़ 19 लाख रुपए जुटाए थे। तीसरे नंबर पर सूर्य़वंशी है जिसने 14 करोड़ 51 लाख रुपए कमाए। द कश्मीर फाइल्स दूसरे नंबर पर है जिसने 15.05 करोड़ रुपए कमाए। वहीं फिल्म RRR ने 17 करोड़ रुपए कमाए थे।