वेलेंटाइन के मौके पर यानि 14 फरवरी को रिलीज होने वाली रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'गली बॉय (Gully Boy)' खासी लोकप्रियता बटोर रही है। भारत में तो इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है ही, लेकिन विदेशों से जिस तरह का रेस्पांस मिल रहा है, वो वाकई फिल्म के स्टार्स और मेकर्स के लिए खुशी की बात है। जर्मनी (Germany) में इस फिल्म के सारे टिकट बिक गए हैं। जोया अख्तर द्वारा निर्देशित गली बॉय जर्मनी के प्रतिष्ठित फिल्म बर्लिन फिल्म फेस्टिवल 2019 (Berlin Film Festival 2019) में पहुंची है। इस फेस्टिवल में रणवीर और आलिया की फिल्म के तीन शोज होंगे। 9 फरवरी, 12 फरवरी और 17 फरवरी को होने वाले इस शोज की सभी टिकट बिक गई हैं।
बता दे, इस फिल्म में स्ट्रीट रैपर्स के स्ट्रगल को दिखाया गया है। फिल्म में रणवीर सिंह स्ट्रीट रैपर बने हैं जिनका रैप सॉन्ग सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। उन्होंने खुद अपनी अवाज में रैप गाया है। आलिया भट्ट मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं। इसके अलावा फिल्म में कल्कि कोचलीन, कुब्रा सेठ भी हैं। बता दें कि गली बॉय स्ट्रीट रैपर विवियन फर्नांडिज और नावेद शेख की जिंदगी पर आधारित है। विवियन और नावेद गाने- मेरी गली में के लिए जाने जाते हैं। रणवीर सिंह अपनी फिल्मों के किरदार के लिए पूरी तैयारी करते हैं। फिल्म गली बॉय के लिए भी रणवीर सिंह कैरेक्टर की पूरी गहराई में शिद्दत के साथ उतरते हैं। गली बॉय के लिए रणवीर सिंह ने ऐसा ही किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर सिंह ने इस फिल्म के लिए देसी रैपर्स से रैप की ट्रेनिंग ली है। रणवीर ने रैप की बारीकियों भी जाना है। गौरतलब है कि अपने मुंबई रिसेप्शन में भी रणवीर सिंह ने कई रैप गाए थे। इसके अलावा कपिल शर्मा के रिसेप्शन में भी उन्होंने रैप गाए थे।