रानू मंडल को ट्रोल किए जाने पर आया हिमेश रेशमिया का रिएक्शन, कहा - जब आप स्टार बन जाते हैं तो इसके लिए भी तैयार रहें

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की आवाज में रेलवे स्टेशन पर गाना गाने वाली रानू मंडल (Ranu Mondal) आज इंटरनेट सनसनी बन गई है। रानू मंडल को हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' में गाने का मौका दिया। देखते ही देखते रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर गुजर बसर करने वाली महिला बुलंदियों की ऊंचाइयां छूने लगीं। हालाकि, जितनी तेजी से इंसान उचाईयों पर चढ़ता है उसके साथ-साथ विवाद भी उतनी ही तेजी से बढ़ता है। सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू किया। अब हिमेश रेशमिया ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। हिमेश ने कहा कि जब आप स्टार बन जाते हैं तो फिर आपको ट्रोलिंग के लिए भी तैयार रहना चाहिए। 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को दिए इंटरव्यू में हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल की ट्रोलिंग को लेकर कहा, जब मैंने उन्हें ब्रेक दिया, तो मैं चाहता था कि मुझे लता जी की आवाज मिले, जो 'तेरी मेरी कहानी (Teri Meri Kahaani)' सॉन्ग के 'अलाप' में कन्टंपरेरी मॉर्डन गिटार से जुड़ सके। जब यह गाना हिट हो गया तो वह सब जगह छा गईं। और मुझे लगता है कि सेल्फी की घटना के बाद ही उन्हें ट्रोल किया गया था, जो उन्होंने फैन के साथ नहीं खिंचवाई थी।'

रेशमिया ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि इस मामले में उन्हें खुद अपना बयान देना चाहिए, जो शायद उन्होंने अब तक नहीं दिया है। ऐसे में मुझे इस पर बोलने का बिल्कुल हक नहीं है। हां, मुझे यह जरूर लगता है कि जब आप स्टार बन जाते हैं और आपको बहुत सारा प्यार मिलने लगता है तो इस तरह की चीजों (ट्रोल) के लिए भी तैयार रहना पड़ता है। मुझे लगता है कि वह जहां से आती है, मुझे नहीं पता कि वह तैयार है या नहीं। लेकिन आखिरकार वह एक स्टार बन गई हैं।'