भारतीय सिने इतिहास के ख्यातनाम अभिनेता रजनीकांत (Rajinikanth) इन दिनों अपनी फिल्म ‘दरबार’ को लेकर खासी चर्चाओं में हैं। इस फिल्म की शूटिंग वे मुम्बई में पूरी कर चुके हैं। उनकी इस फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगादास कर रहे हैं। यह रजनीकांत और मुरुगादास की पहली फिल्म है, जिसमें दोनों एक साथ काम कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल जनवरी में पोंगल के मौके पर प्रदर्शित होने वाली थी, लेकिन अब शायद यह इस साल ही प्रदर्शित हो सकती है।
सूत्रों के मुताबिक फिल्म की शूटिंग समय से पहले ही खत्म हो सकती है, इसके चलते निर्माताओं का विचार है कि इसे इस वर्ष दीवाली या फिर क्रिसमस के मौके पर ही प्रदर्शित कर दिया जाए। हालांकि अभी तक इस पर कुछ फैसला नहीं लिया गया है। लेकिन अगर रजनीकांत की फिल्म दीवाली पर प्रदर्शित होती है तो इसका टकराव अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘हाउसफुल-4 (Housefull-4)’ से होगा, जो इस वर्ष दीवाली के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म के एक गीत की शूटिंग अक्षय कुमार फिल्म की अन्य स्टार कास्ट के साथ आगामी 28 व 29 जून को करने जा रहे हैं।
गौरतलब है कि रजनीकांत की फिल्में ज्यादातर बॉक्स ऑफिस पर सोलो ही प्रदर्शित होती हैं। बॉलीवुड निर्माता उनकी फिल्म के साथ अपनी फिल्म प्रदर्शित करने से बचते हैं।