राज कुंद्रा के खाते में सीधे ट्रांसफर नहीं होती थी पोर्न रैकेट की काली कमाई, जांच में हुआ खुलासा

अश्लील फिल्में (Pornography Case) बनाने और कुछ ऐप के जरिए प्रसारित करने के आरोप में फंसे बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra Arrest) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। मुंबई क्राइम ब्रांच की नजर राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी के जॉइंट बैंक अकाउंट पर है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक इस अकाउंट में कई बार विदेशों से अलग-अलग रूट के जरिए पैसे ट्रांसफर हुए हैं, जिसमें अफ्रीका और लंदन के नाम शामिल हैं।

क्राइम ब्रांच इस अकाउंट की जांच में जुटी है और इसमें फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। दरअसल, इस जॉइंट अकाउंट में विदेशों से अलग-अलग रूट के जरिए पैसा मंगवाया गया है और इसकी जानकारी इनकम टैक्स से छुपाई गई है। क्राइम ब्रांच के सामने राज कुंद्रा के कर्मचारियों ने यह खुलासा किया था कि पोर्न रैकेट के जरिए जो करोड़ों रुपयों की कमाई होती थी, वो पहले लंदन भेजी जाती थी और फिर वहां से दूसरे रूट्स के जरिए राज कुंद्रा तक पहुंचती थी। राज कुंद्रा की सीक्रेट अलमारी के एक बॉक्स से जो 51 वीडियोज बरामद हुए हैं, उसकी जांच में क्राइम ब्रांच की टीम जुटी हुई है। उन दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है, जो इस अलमारी से बरामद हुए हैं।

बता दें, मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को बीते सोमवार को गिरफ्तार किया था। राज कुंद्रा पर आरोप है कि वह पॉर्नोग्राफी फिल्में बनाने और इन्हें पब्लिश करने के मामले में लिप्त हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) के मुताबिक मुंबई पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में कहा कि वह मुख्य साजिशकर्ता हैं, इस बारे में हमारे पास पुख्ता सबूत भी हैं।

बनाते है सॉफ्ट पोर्न

उधर, राज कुंद्रा केस में क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) ने तनवीर हाशमी से तीन घंटे तक पूछताछ की जिसमें सामने आया है कि वे न्यूडिटी वाली शॉर्ट फिल्में तो बनाते थे, लेकिन पोर्नोग्राफी नहीं। ETimes की रिपोर्ट के अनुसार, तनवीर ने खुलासा किया कि क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने उसे बताया था कि राज कुंद्रा जानता था कि उसे समन भेज जाएगा। तनवीर का कहना है कि वह राज कुंद्रा से कभी नहीं मिला है। तनवीर ने कहा- मुझे राज कुंद्रा को लेकर क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए बुलाया था और पूछा गया कि क्या मैं उससे कभी मिला। मैंने उन्हें बताया कि मैं अपनी पूरी जिंदगी में कभी राज कुंद्रा से नहीं मिला।

इसके साथ ही तनवीर ने यह भी बताया कि वह राज कुंद्रा के ऐप के लिए कंटेंट बनाता था, लेकिन वह कुंद्रा की कंपनी के लिए सीधे तौर पर काम नहीं करता था। तनवीर ने अपने कंटेंट को लेकर कहा कि हम 20 से 25 मिनट की शॉर्ट फिल्में बनाते थे, जिसमें न्यूडिटी होती थी, लेकिन अगर आप इसे लॉजिकली समझेंगे तो उन्हें पोर्न नहीं कहा जा सकता, लेकिन हां उन्हें हम 'सॉफ्ट पोर्न' कह सकते हैं।