6 घंटे की पूछताछ में हुए कई खुलासे, शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा को बताया बेकसूर, कहा - पार्टनर ने उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया

पोर्नोग्राफी केस में फंसे बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra Arrest) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। वहीं, दूसरी तरह शुक्रवार को मुंबई पुलिस की प्रॉपर्टी सेल की टीम ने कुंद्रा की पत्नी यानी बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) से कड़ी पूछताछ की। यह पूछताछ लगभग 6 घंटे तक चली। शिल्पा से उनके घर पर हुई पूछताछ को लेकर अब नए खुलासे हुए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एक्ट्रेस ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने 'वियान' कंपनी पिछले साल ही छोड़ दी थी। मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, जब 2020 में महाराष्ट्र साइबर सेल ने 7 OTT प्लेटफार्म को नोटिस जारी किया था, उसके बाद शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा की कंपनी से इस्तीफा दे दिया।

पोर्नोग्राफी केस में फंसे बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। वहीं, दूसरी तरह शुक्रवार को मुंबई पुलिस की प्रॉपर्टी सेल की टीम ने कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी से कड़ी पूछताछ की। यह पूछताछ लगभग 6 घंटे तक चली।

पिछले साल छोड़ दी थी 'वियान' कंपनी

शिल्पा से उनके घर पर हुई पूछताछ को लेकर अब नए खुलासे हुए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एक्ट्रेस ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने 'वियान' कंपनी पिछले साल ही छोड़ दी थी। मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, जब 2020 में महाराष्ट्र साइबर सेल ने 7 OTT प्लेटफार्म को नोटिस जारी किया था, उसके बाद शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा की कंपनी से इस्तीफा दे दिया।

'हॉटशॉट' ऐप के बारे में कुछ नहीं जानती

पुलिस को दिए अपने बयान में एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि 'हॉटशॉट(HotShot App)' ऐप क्या है और किस तरह काम करता था, इस बात की जानकारी मुझे नहीं है। वे बस इतना ही जानती थीं कि उनके पति की कंपनी वेबसीरिज और शार्ट फिल्में बनाती है। अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें इस बात का कोई आइडिया नहीं है।

इतना ही नहीं शिल्पा ने यह भी कहा कि मैं खुद एक एक्ट्रेस हूं और मैं कभी किसी लड़की पर न्यूड सीन करने का दबाव कैसे बना सकती हूँ और न ही किसी को बनाने दूंगी। अगर किसी पर दबाव बनाया गया था, तो उसे उसी समय पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए थी।

उन्होंने पुलिस को बताया कि इरॉटिका और पोर्न दोनों अलग है और उनके पति निर्दोष हैं। उनके पार्टनर और कुंद्रा के बहनोई प्रदीप बक्षी ने उनके नाम का दुरुपयोग किया है।

शुक्रवार को हुई रेड के दौरान मुंबई पुलिस ने एक्ट्रेस के घर से कुछ हार्ड डिस्क, शिल्पा का लैपटॉप, आईपैड और कुछ दस्तावेज भी जांच के लिए जब्त किए हैं। सूत्रों ने यह भी बताया कि जांच के लिए मुंबई पुलिस की टीम शिल्पा के फोन की क्लोनिंग करवाने वाली है।

वहीं, मुंबई पुलिस का मानना है कि शिल्पा को कुंद्रा के सारे कारोबार और उससे जुड़ी दूसरी चीजों की पूरी जानकारी थी, लेकिन अब उन्हें बचाने के लिए वे इन बातों को स्वीकार नहीं कर रही हैं।

राज कुंद्रा केस में ED की एंट्री!

वहीं, इस बीच खबर आ रही है कि राज कुंद्रा (Raj Kundra) केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एंट्री होने वाली है। हाल ही में खबर आई थी कि कुंद्रा और लंदन आधारित कंपनी के बीच पैसों का काफी लेनदेन हुआ है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि ईडी जल्द ही मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस से FIR की कॉपी मांगेगी और खुद पर इसपर प्राथमिकी दर्ज करेगी।