राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ी, पुलिस को दफ्तर की दीवार में मिली 'खुफिया अलमारी'; खुलेंगे कई राज!

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra Case) के खिलाफ मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को जांच के दौरान कई ऐसे सबूत मिल रहे है जिनकी वजह से कुंद्रा की मुश्किलें बढती जा रही है। शनिवार को मुंबई पुलिस के हाथ में एक ‘ख़ुफ़िया अलमारी’ लगी है। यह एक ‘ख़ुफ़िया अलमारी’ राज कुंद्रा के दफ्तर की दीवार में मिली है। इस अलमारी से पोर्नोग्राफी केस से जुड़े कई अहम सबूत बरामद हो सकते हैं।

दरअसल, पोर्नोग्राफी केस में पुलिस ने एक बार फिर से मुंबई के अंधेरी में स्थित राज कुंद्रा के वियान और जेएल स्ट्रीम ऑफिस में छापेमारी की। इस दौरान दीवार में छिपी हुई एक 'खुफिया अलमारी' पुलिस के हत्थे लगी है। क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक, अलमारी से कई फाइलें बरामद की गई हैं, जिसमें वित्तीय आदान-प्रदान से संबंधित और क्रिप्टो करेंसी से जुड़ी कई अहम जानकारियां हैं।

इससे पहले क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को अदालत को बताया था कि राज कुंद्रा जल्द ही 121 पॉर्न वीडियोज का 9 करोड़ रुपए में सौदा करने वाले थे। यह एक इंटरनेशनल लेवल की डील थी। इस बीच उनका एक ईमेल भी लीक हुआ है, जिसमें कुंद्रा की 'डर्टी' फिल्म मेकिंग का पूरा नियम-कानून लिखा हुआ है। अश्लील फिल्मों के इस कारोबार के प्रोजेक्ट को 'ख्वाब' नाम दिया गया था।

बता दे, 19 जुलाई को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को पूछताछ के लिए बुलाया था। रात 9 बजे वे मुंबई क्राइम ब्रांच के भायकला दफ्तर पहुंचे। करीब 2 घंटे तक पूछताछ चली और इसके बाद रात 11 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। कुंद्रा की पेशी के दौरान मुंबई पुलिस ने कोर्ट से और समय मांगा था। मुंबई पुलिस का कहना है कि यह केस बहुत बड़ा है, यह सिर्फ कुछ पोर्न फिल्मों तक सीमित नहीं है। आरोपी संगठित तरीके से इसे अंजाम दे रहे थे।

27 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में कुंद्रा

राज कुंद्रा फिलहाल 27 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में हैं और शुक्रवार को 6 घंटे तक क्राइम ब्रांच ने ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ की थी। इस मामले में कुंद्रा समेत 11 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है। अन्य कुछ लोगों की गिरफ्तारी की कोशिश जारी है, जिसमें कुंद्रा का बहनोई भी शामिल है।

शिल्पा ने अपने पति के बचाव में कही ये बातें

शुक्रवार को मुंबई पुलिस की प्रॉपर्टी सेल की टीम ने कुंद्रा की पत्नी यानी बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) से कड़ी पूछताछ की। यह पूछताछ लगभग 6 घंटे तक चली। शिल्पा से उनके घर पर हुई पूछताछ को लेकर अब नए खुलासे हुए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एक्ट्रेस ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने 'वियान' कंपनी पिछले साल ही छोड़ दी थी। मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, जब 2020 में महाराष्ट्र साइबर सेल ने 7 OTT प्लेटफार्म को नोटिस जारी किया था, उसके बाद शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा की कंपनी से इस्तीफा दे दिया।

पुलिस को दिए अपने बयान में एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि 'हॉटशॉट(HotShot App)' ऐप क्या है और किस तरह काम करता था, इस बात की जानकारी मुझे नहीं है। वे बस इतना ही जानती थीं कि उनके पति की कंपनी वेबसीरिज और शार्ट फिल्में बनाती है।

उन्होंने पुलिस को बताया कि इरॉटिका और पोर्न दोनों अलग है और उनके पति निर्दोष हैं। उनके पार्टनर और कुंद्रा के बहनोई प्रदीप बक्षी ने उनके नाम का दुरुपयोग किया है। शिल्पा ने कहा मैं खुद एक एक्ट्रेस हूं और मैं कभी किसी लड़की पर न्यूड सीन करने का दबाव कैसे बना सकती हूँ और न ही किसी को बनाने दूंगी। अगर किसी पर दबाव बनाया गया था, तो उसे उसी समय पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए थी।