Raj Kundra case: आरोपी तनवीर हाशमी ने कबूला- न्यूडिटी वाली शॉर्ट फिल्में बनाते थे

पोर्नोग्राफी मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra Arrest) के अलावा कई लोगों की गिरफ्तारी हुई। इनमें तनवीर हाशमी (Tanveer Hashmi) का नाम भी शामिल है। फिलहाल, तनवीर हाशमी जमानत पर बाहर है। मुंब्रई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) ने राज कुंद्रा केस में तनवीर हाशमी से तीन घंटे तक पूछताछ की थी, जिसमें उसने यह बात कबूली की वे न्यूडिटी वाली शॉर्ट फिल्में तो बनाते थे, लेकिन पोर्नोग्राफी नहीं।

ETimes की रिपोर्ट के अनुसार, तनवीर ने खुलासा किया कि क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने उसे बताया था कि राज कुंद्रा जानता था कि उसे समन भेज जाएगा। तनवीर का कहना है कि वह राज कुंद्रा से कभी नहीं मिला है। तनवीर ने कहा- मुझे राज कुंद्रा को लेकर क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए बुलाया था और पूछा गया कि क्या मैं उससे कभी मिला। मैंने उन्हें बताया कि मैं अपनी पूरी जिंदगी में कभी राज कुंद्रा से नहीं मिला।

सॉफ्ट पोर्न बनाते है

इसके साथ ही तनवीर ने यह भी बताया कि वह राज कुंद्रा के ऐप के लिए कंटेंट बनाता था, लेकिन वह कुंद्रा की कंपनी के लिए सीधे तौर पर काम नहीं करता था। तनवीर ने अपने कंटेंट को लेकर कहा कि हम 20 से 25 मिनट की शॉर्ट फिल्में बनाते थे, जिसमें न्यूडिटी होती थी, लेकिन अगर आप इसे लॉजिकली समझेंगे तो उन्हें पोर्न नहीं कहा जा सकता, लेकिन हां उन्हें हम 'सॉफ्ट पोर्न' कह सकते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, जब तनवीर से गवाह बनने को लेकर पूछा गया तो उसने जवाब दिया- पहली बात तो ये कि मैंने कोई अपराध नहीं किया है ऐसे में गवाह बनने का तो सवाल नहीं उठता। क्राइम ब्रांच ने मुझसे राज कुंद्रा से संबंधित सवाल किए, जिनका मैंने उन्हें जवाब दे दिया।

तनवीर ने आगे कहा कि एक बात और मैं बता दूं कि मैंने कभी भी पोर्न फिल्में नहीं बनाई है और यही बात मैंने पूछताछ के दौरान भी बताई, लेकिन पुलिस मेरे जवाबों से संतुष्ट नहीं थी इसलिए मुझे जेल में भेज दिया गया। अब मैं जांच का हिस्सा हूं और मैं अपनी तरफ से अपना काम कर चुका हूं। पुलिस ने मुझसे पूछताछ के लिए दोबारा आने को नहीं कहा है।

आपको बता दे, पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दरअसल, राज कुंद्र की कंपनी के चार कर्मचारी गवाह बन गए हैं।