कुछ दिन पहले राहुल बोस ने बताया था कि 2 केलों के लिए उन्होंने 442 रुपये चुकाए थे। उन्होंने ट्विटर पर वीडियो के जरिए अपनी बात रखी थी। जिसके बाद से यह मामला ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। मामला इतना बढ़ा कि बिल देने वाले होटल जेडब्ल्यू मैरियट (JW Marriott) पर सरकारी विभाग की ओर से 25 हजार का जुर्माना लगाया गया। राहुल बोस के वीडियो के बाद यूजर्स ने होटल को भी ट्रोल किया। यही नहीं अब अलग-अलग कंपनियों ने अपने प्रचार के लिए केले का उदाहरण देना शुरू कर दिया है। नेचर बास्केट (Nature Basket) नाम की कंपनी ने पोस्टर में 2 केले बनाए और उसके बगल में उन्होंने 442 रुपये लिखकर उसे काट दिया और उसका दाम 14 रुपये लिखा। साथ ही कैप्शन लिखा- 'कोई कारण नहीं है कि आप बनाना को ना-ना कहें।'
रिलायंस मार्ट ने 442 रुपये टैग करके लिखा कि 'इतने में इतना..ना..ना मिलता है।' इसके साथ ही उन्होंने ढेर सारे केले की एक तस्वीर शेयर की। पिज्जा हट (Pizza Hut) ने लिखा कि '442 रुपये में आप फल खरीद रहे हैं जबकि केवल 99 रुपये में टेस्टी पिज्जा खरीद सकते हैं।' पॉलिसी बाजार (Policy Bazaar) ने ट्वीट किया कि '2 केले के दाम में आप इंश्योरेंस प्लान के जरिए अपने परिवार को आर्थिक रूप से सुरक्षित कर सकते हैं।'
वहीं अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) भी पीछे नहीं रहा और लिखा कि 'केवल 129 रुपये में हमारा सब्सक्रिप्शन है।' इसके साथ ही अमेजॉन ने 2 केले की तस्वीर शेयर की।