कुछ इस तरह लगी थी प्रियंका के 'निक' को हल्दी, देखे तस्वीरे

शादी के 2 महीने बाद प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) की हल्दी सेरेमनी (Haldi Ceremony) की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं। इस तस्वीरों में दोनों की दोस्त लिली सिंह निक (Nick Jonas) को हल्दी लगा रही हैं। तस्वीर में साफ दिख रह है कि कैसे हल्दी लगाते हुए निक (Nick Jonas) का बाईं तरफ से कुर्ता फट गया है। इस फोटो में आप देख सकते हैं कि कैसे लिली, निक (Nick Jonas) को जमकर हिल्दी लगा रही हैं और निक (Nick Jonas) बेचारे सिर्फ मुस्करा रहे हैं। देखे तस्वीरे