प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की आगामी फिल्म ‘साहो (Saaho)’ के पहले गीत ‘साइको सईंया (Psycho Saiyaan Teaser)’ का टीजर लगभग एक घंटे पहले जारी किया गया है। इस गीत के टीजर को यू ट्यृब पर जो रिस्पांस मिला है उसने सभी को हतप्रभ कर दिया है। अब तक इस टीजर को 45 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। जहां बीते दिन इस अपकमिंग सॉन्ग का फर्स्ट लुक सामने आया था वहीं अब इसके टीजर ने लोगों की बेकरारी बढ़ा दी है। यह गीत 8 जुलाई को जारी किया जाएगा। इस टीजर को खुद प्रभास ने सोशल मीडिया वॉल पर शेयर किया है। भारतीय सिनेमा में ‘बाहुबली’ के नाम से मशहूर प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म ‘साहो’ 15 अगस्त को प्रदर्शित होने जा रही है। बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्मों से होगा। वहीं अब इसका जबरदस्त पार्टी सॉन्ग लोगों की धडक़नों को बढ़ाने में कामयाब रहा है। ‘साइको सैंया’ के टीजर में श्रद्धा कपूर का बोल्ड लुक और प्रभास ‘कूल गाय’ वाला लुक देखने लायक है।
गाने में श्रद्धा डार्क ग्रीन रंग के शिमर ड्रेस में नजर आ रही है और उनके फेशियल एक्प्रेशन इतने कमाल के है कि प्रभास तो क्या कोई भी उनपर मर मिटेगा। प्रभास गाने में काले रंग की टीशर्ट और जैकेट और जींस में नजर आ रहे है। इस गाने को तनिष्क बागची ने कम्पोज भी किया है और उन्होंने ही इस गाने के बोल भी लिखे है। गाने को धवनी भानुशाली ने अपनी खूबसूरत आवाज से सजाया है।यह टीजर लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि सोशल मीडिया पर मात्र 3 घंटे में प्रभास की इस पोस्ट पर डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं, वहीं कल देर रात यू ट्यूब पर रिलीज हुए सॉन्ग को अब तक 45 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।