Pornography Case: शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे को HC से मिली बड़ी राहत, 20 सितंबर तक कोई कठोर कार्रवाई नहीं करेगी पुलिस

पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में बम्बई हाई कोर्ट ने शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) और पूनम पांडे (Poonam Pandey) को बड़ी राहत दी है। दोनों को अग्रिम जमानत मिल गई है। साथ ही कोर्ट ने मुबंई पुलिस को 20 सितंबर तक कोई कठोर कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक शर्लिन को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच से पूछताछ के लिए सुबह 11 बजे बुलाया था। शर्लिन चोपड़ा बीते कई दिनों में राज कुंद्रा केस में कई खुलासे कर चुकी हैं। उन्होंने राज कुंद्रा की एक कंपनी के बारे में बताया था जो मॉडल्स के लिए ऐप बनाती है। उन्होंने वीडियो शेयर करके इस कंपनी के बारे में बताया था। शर्लिन चोपड़ा को पहले से ही मामले में गिरफ्तारी का डर सता रहा था, इसलिए उन्‍होंने सेशन कोर्ट में अग्र‍िम जमानत की याचिका भी डाली है।

न्‍यूज एजेंसी 'ANI' के मुताबिक, क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने शर्लिन चोपड़ा को समन भेजा है। मुंबई क्राइम ब्रांच के सामने 27 जुलाई को 11 बजे पेश होने के लिए कहा गया है, ताकि वह पोर्नोग्राफी मामले में अपना बयान दर्ज करा सकें।

शर्लिन चोपड़ा ने कुछ समय पहले बताया था कि उन्होंने महाराष्ट्र साइबर सेल में अपना बयान दर्ज कराया था। उन्होंने कहा था कि मैंने ही सबसे पहले बयान दर्ज कराया था। उन्होंने कहा था कि साइबर सेल के समन भेजे जाने के बाद मैं अंडरग्राउंड नहीं हुई थी और ना ही शहर छोड़कर गई थी। मैं अपना बयान दर्ज करा चुकी हूं आप साइबर सेल से संपर्क करके मेरे स्टेटमेंट की डिटेल्स ले सकते हैं।

पूनम पांडे ने भी किए थे कई खुलासे

राज कुंद्रा केस में पूनम पांडे भी कई खुलासे कर चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि उनसे जबरदस्ती एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए कहा गया था। जब उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो उन्हें पर्सनल चीजें लीक करने की धमकी दी गई थी।

राज कुंद्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार व्यवसायी राज कुंद्रा (Raj Kundra Arrest) की न्यायिक हिरासत को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। खबर है कि पिछले एक सप्ताह के दौरान पुलिस के हाथ राज कुंद्रा के खिलाफ कई सबूत लगे हैं। लेकिन उनके साथ काम करने वालों को सामने बैठाकर पूछताछ करना बाकी है। यही नहीं इलेक्ट्रॉनिक एविडेन्स को लेकर भी कुंद्रा से पूछताछ होनी है। पुलिस ने आज अदालत में कुंद्रा के बैंक खातों की जानकारी भी दी है। सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि कुंद्रा को लेकर 8 दिन से पूछताछ हो रही है। उनसे बहुत पूछताछ हो चुकी है। अब आप (मुंबई पुलिस) और सबूत लेकर आओ।

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया था। वे फिलहाल मुंबई की भायखला जेल में हैं। राज कुंद्रा के साथ इस केस में 11 और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था। इसमें उनके आईटी हेड रयान थोर्प भी शामिल थे। रिपोर्ट्स की माने तो रयान को राज के अश्लील फिल्मों के रैकेट की चलने की पूरी जानकारी थी। उन्हें सब पता होता था कि कैसे वीडियो मुंबई से यूके ट्रांसफर हो रही हैं।

कुंद्रा के साथ उनकी कंपनी के आईटी प्रमुख रयान थोर्प को भी 14 दिनों के लिए जेल में भेज दिया गया है। मुंबई पुलिस की मानें तो कुंद्रा के बयान और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के आधार पर जल्द ही इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।