मुंबई में बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली के घर NCB की छापेमारी, ड्रग पेडलर से कनेक्शन का आरोप

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने आज शनिवार को बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली (Armaan Kohli) के आवास पर छापा मारा। एक ड्रग पेडलर से कनेक्शन के आरोप में उनके घर पर ये छापेमारी हुई है। दरअसल, शनिवार सुबह एनसीबी ने एक ड्रग पेडलर को पकड़ा था। उससे पूछताछ के बाद मिले सबूतों के आधार पर ये छापेमारी की गई है। जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के मार्गदर्शन में छापेमारी जारी है। एनसीबी एक्टर के आवास पर सघनता से छान-बीन कर रही है। ड्रग पेडलर से संबंध होने की बात सामने आने के बाद अरमान कोहली के घर पर छापेमारी की गई है।

गौरतलब है कि ड्रग्स केस में एनसीबी ने मार्च के महीने में अभिनेता एजाज खान को गिरफ्तार किया था। ड्रग्स केस में ड्रग पेडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद अभिनेता एजाज खान का नाम सामने आया था। एजाज खान पर बटाटा गैंग का ही हिस्सा होने का आरोप है।

केंद्रीय एजेंसी नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जब से सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच से जुड़ी है, वह ड्रग्स एंगल से इस केस की जांच कर रही है। ठोस सबूतों के आधार पर एजेंसी ने जांच के दायरे में पूरे बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री को शामिल कर लिया था। इसके बाद से एनसीबी बॉलीवुड ड्रग्स मामले की जांच का दायरा लगातार बढ़ाती जा रही है।