वर्ष 2017 में मिस वल्र्ड का खिताब अपने नाम करने वाली मानुषी छिल्लर ने हाल ही में एक फोटो शूट करवाया है जिसे देखने के बाद इस बात का खुलासा होता है कि वे मानुषी बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी कर रही हैं। वैसे भी पिछले कुछ दिनों से उनके फराह खान और मनीष शर्मा की फिल्मों से डेब्यू के समाचार आ रहे हैं। कुछ दिन पहले चर्चा थी कि वे रणवीर सिंह के साथ मनीष शर्मा की अगली फिल्म में दिख सकती हैं। सूत्रों की मानें तो मानुषी को कई समय से फिल्मों के ऑफर्स आ रहे हैं। उसमें से एक फराह के तरफ से भी है। दोनों ने कुछ मीटिंग्स भी की हैं और सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो मानुषी शायद फराह और रोहित शेट्टी की अगली फिल्म कर सकती हैं। रोहित शेट्टी 1982 में आई अमिताभ बच्चन हेमामालिनी अभिनीत ‘सत्ते पे सत्ता’ को रीमेक करने जा रहे हैं। इस रीमेक में फराह खान अमिताभ बच्चन और हेमामालिनी को भी कास्ट करने की योजना बना रही हैं।
माना जा रहा है कि मनीष शर्मा की फिल्म को थोड़ा समय लग सकता है क्योंकि रणवीर अभी कबीर खान की ‘83’ और उसके बाद करण जौहर की ‘तख्त’ की शूटिंग में व्यस्त रहेंगे। ऐसे में मानुषी, फराह की फिल्म से अपना डेब्यू कर सकती हैं।