
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी अदाकारी के साथ-साथ फिटनेस के लिए भी जानी जाती है। एक्ट्रेस अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती है। आज रविवार यानी 6 फरवरी को एक्ट्रेस ने एक बोल्ड फोटो शेयर की है। मलाइका ने जो तस्वीर शेयर की है उसको देखने के बाद कुछ लोगों को गुस्सा आ गया हैं और सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया हैं।
मलाइका अरोड़ा ने ऑरेंज कलर की ब्रालेट में अपनी तस्वीर शेयर की है। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘संडे सनी साइड अप’। तस्वीर में 48 साल की मलाइका पूल के किनारे आराम करते हुए नजर आ रहा हैं। ऑरेंज कलर की ब्रालेट के साथ उन्होंने ब्लैक शॉर्ट्स पहना हैं। पूल किनारे वह सूरज से विटेमिन डी लेते हुए अपनी टोंड बॉडी को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
कुछ लोग एक्ट्रेस की तस्वीर देख उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग नाराज हैं। ट्रोल्स के निशाने पर मलाइका फिर आईं तो एक यूजर मे लिखा, 'कुछ तो शर्म कर लो।' एक अन्य ने लिखा, 'आज तो कम से कम ये तस्वीर पोस्ट नहीं करनी चाहिए थी।' एक अन्य ने लिखा, 'RIP लता दी, आज तो रुक जाती मैडम।'
दरअसल, कुछ लोगों का मानना है कि मलाइका को लता मंगेशकर के निधन के खबर के बाद कम से कम आज के दिन ऐसे पोस्ट नहीं करने चाहिए थे, इसलिए लोग उन्हें अब ट्रोल कर रहे हैं।