350 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म साहो (Saaho) शुक्रवार, 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज के साथ ही फिल्म के मेकर्स पर चोरी का आरोप लगा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा रे ने कहा कि साहो के मेकर्स ने समकालीन आर्टिस्ट शिलो शिव सुलेमान का आर्टवर्क कॉपी किया है और इसे अपने एक पोस्टर में इस्तेमाल किया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की है, जिनमें एक ऑरिजनल आर्ट वर्क हैं और दूसरी तस्वीर साहो का एक पोस्टर है। साहो के इस पोस्टर में प्रभास और श्रद्धा कपूर दोनों नजर आ रहे हैं।
लीजा ने लिखा कि हमें इसके खिलाफ खड़ा होना चाहिए और बोलना चाहिए। इन मेकर्स को आईना दिखाकर बताना चाहिए कि ये सही नहीं है। यह सामने आ चुका है कि बिग बजट फिल्म के प्रोडक्शन में शिलो की ऑरिजनल तस्वीर को तोड़-मरोड़कर इस्तेमाल किया गया है। ये प्रेरणा नहीं बल्कि खुलेआम चोरी है। ये दुनिया में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है। प्रोडक्शन की टीम ने ना ही आर्टिस्ट सें संपर्क किया और ना ही परमिशन लेने की जरूरत समझी। यह ठीक नहीं है। हालाकि, लीजा रे के इस पोस्ट पर अब तक साहो के मेकर्स की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।
बता दें कि साहो का ये पोस्टर गाना 'बेबी वॉन्ट यू टेल मी' का है। सामने आई तस्वीर में देख सकते हैं कि पोस्टर का बैकग्राउंड बिल्कुल एक जैसा है। एक्ट्रेस ने इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह कथित प्रेरणा के नाम पर दूसरे की कहानियों की चोरी करके आगे बढ़ रही हैं।
वही फिल्म की पहले दिन की कमाई की बात करे तो ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि साहो के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन 24.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ये इस साल सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है। इस साल की टॉप ओपनिंग करने वाली फिल्मों की लिस्ट में पहला नाम सलमान खान की भारत (42.30 करोड़) का है और दूसरा अक्षय कुमार की मिशन मंगल (29.16 करोड़) का है।
बता दे, फिल्म साहो को सुजीत ने डायरेक्ट किया है। फिल्म एक नहीं बल्कि चार भाषाओं में रिलीज होने वाली है, जिसमें हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम शामिल है। एक्शन-थ्रिलर फिल्म में श्रद्धा कपूर औस प्रभास मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।