SHOCKING! ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के निर्देशक राघव लॉरेंस ने छोड़ी फिल्म, बेइज्जत होने पर उठाया यह कदम

बीते शनिवार को अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी अगली फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmmi Bomb)’ के पहले लुक के साथ इसकी प्रदर्शन तिथि की घोषणा की थी। इस घोषणा के महज कुछ घंटों बाद ही इस फिल्म के निर्देशक राघव लॉरेंस ने इस फिल्म को छोडऩे की घोषणा करके बॉलीवुड व दर्शकों को जबरदस्त झटका दिया है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmmi Bomb)’ साउथ की सुपरहिट हॉरर फिल्म ‘कंचना-2 (Kanchana-2)’ का रीमेक है। फिल्म के फर्स्ट लुक को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, लेकिन फिल्म के निर्देशक राघव लॉरेंस इससे जरा भी खुश नहीं हैं। राघव इस बात से बेहद दुखी हैं कि उन्हें बिना बिताए और बिना कुछ विचार विमर्श किए फिल्म के पोस्टर को रिलीज कर दिया गया। इसी वजह से अब राघव ने फिल्म को निर्देशित न करने का फैसला किया है।

ट्विटर पर इसकी घोषणा करते हुए राघव ने एक पोस्ट लिखा, ‘हैलो दोस्तों, तमिल में एक पुरानी कहावत है कि उस घर में पैर भी मत रखो जहां इज्जत न मिले। इस दुनिया में दौलत और शोहरत से ज्यादा एक व्यक्ति के लिए उसका आत्मसम्मान मायने रखता है। इसलिए मैंने फैसला किया है कि मैं ‘कंचना-2’ के हिंदी रीमेक यानी ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ को निर्देशित नहीं करूंगा। मैं इसकी वजह के बारे में नहीं बताना चाहता क्योंकि इसके पीछे कई कारण हैं। लेकिन उनमें से एक वजह यह है कि आज (18 मई) को फिल्म का फस्र्ट लुक पोस्टर मेरी बिना किसी जानकारी के रिलीज कर दिया गया। इस बारे में मुझसे कुछ बात भी नहीं की गई और इस रिलीज के बारे में मुझे किसी तीसरे शख्स से पता चला। एक निर्देशक के लिए यह बड़ा दुखदायी होता है कि उसी की फिल्म के पोस्टर रिलीज के बारे में उसे किसी अन्य से पता चले और उसे खुद को इस बारे में जानकारी तक न हो। मुझे बहुत ही बेइज्जती महसूस हो रही है और दुख भी। एक क्रिएटर के तौर पर मैं पोस्टर के डिजाइन से भी खुश नहीं हूं। ऐसा किसी अन्य निर्देशक के साथ नहीं होना चाहिए।’

राघव ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ‘मैं चाहूं तो अपनी स्क्रिप्ट वापस लेकर अपने पास रख सकता हूं क्योंकि मैंने इस फिल्म को लेकर किसी तरह का अग्रीमेंट साइन नहीं किया है। लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा क्योंकि यह प्रोफेशनल तरीका नहीं होगा। हालांकि मैं अपनी स्क्रिप्ट देने के लिए तैयार हूं क्योंकि मैं अक्षय कुमार सर की बहुत इज्जत करता हूं। मैं जल्द ही अक्षय कुमार सर से मिलकर उन्हें यह स्क्रिप्ट देने वाला हूं और बिना किसी गलत भाव के इस प्रोजेक्ट से निकल जाऊंगा। मैं पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि यह फिल्म सफल हो।’ अब देखने वाली बात यह है कि राघव लॉरेंस के इस प्रतिक्रिया और स्टेटमेंट को लेकर अक्षय कुमार क्या जवाब देते हैं। अक्षय कुमार को भी अब इसका जवाब राघव लॉरेंस की तरह अपने सोशल मीडिया पर ही देना होगा जिससे देश की आम जनता यह जान सके कि ऐसा क्यों कर हुआ।