ब्लड कैंसर से जूझ रही हैं किरण खेर, मुंबई में चल रहा इलाज

किरण खेर (Kirron Kher) का मुंबई में इलाज चल रहा है। किरण खेर इन दिनों ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं। भारतीय जनता पार्टी की चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर की इस बीमारी की खबर उनकी पार्टी के ही एक सदस्य ने दी है। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि चंडीगढ़ से बीजेपी अध्यक्ष अरुण सूद ने प्रेस कॉन्फ्रेस रखकर यह जानकारी दी है कि 68 साल की बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अब रिकवरी के स्टेज पर हैं। उन्होंने बताया कि उनका ट्रीटमेंट पिछले साल ही शुरू हो गया था। किरण खेर एक्टर अनुपम खेर की पत्नी हैं। ऐसे में किरण के कैंसर होने की खबर जब से सामने आई है हर कोई हैरान रह गया है।

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि सांसद किरण खेर इन दिनों एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं और मुंबई में अपना इलाज करवा रही हैं। यही कारण है कि वह अगले कुछ दिनों के लिए शहर (चंडीगढ़) में नहीं आ पाएंगी। हालांकि सूद ने यह भी कहा कि अब उनकी स्थिति बेहतर है।

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, किरण को मल्टीपल मायलोमा है जो एक प्रकार के रक्त कैंसर है और एक्ट्रेस इससे पीड़ित हैं, और उसका मुंबई में इलाज चल रहा है।

हालांकि अभी तक एक्ट्रेस के परिवार की तरफ से इस पर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

इतना ही नहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है लॉकडाउन में भी किरण चंडीगढ़ ही रही थीं। 11 नवंबर को उनकी बाईं हाथ टूट गई थी, जिसके बाद चंडीगढ़ में (PGIMER) मेडिकल टेस्ट के दौरान पता चला कि वह मल्टिपल माइलोमा (multiple myeloma- एक प्रकार का ब्लड कैंसर) से पीड़ित हैं। उन्होंने बताया कि उनकी यह बीमारी बाएं हाथ के बाजू से लेकर दाएं कंधे तक फैल चुकी थी। इस बीमारी के ट्रीटमेंट के लिए 4 दिसम्बर को वह मुंबई गईं। उन्होंने अपनी बातचीत में यह भी बताया कि 4 महीने के ट्रीटमेंट के बाद अब वह रिकवर हो रही हैं और कोकिलाबेन हॉस्पिटल से फिलहाल उन्हें छुट्टी मिल चुकी है।

किरण ने साल 1990 में हिंदी सिनेमा में निर्देशक श्याम बेनेगल की फिल्म सरदारी बेगम से कदम रखा, इस फिल्म के लिए उनको कई अवॉर्ड से नवाजा गया था। इतना ही नहीं ऋतुपर्णा घोष की बंगाली फिल्म बैरीवाली के लिए एक्ट्रेस को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इसके बाद एक्ट्रेस ने तरह तरह के रोल से फैंस को अपनी एक्टिंग का दीवाना किया है। छोटे पर्दे पर भी एक्ट्रेस ने अपनी छाप छोड़ी है।