‘कलंक’ का ट्रेलर जारी, छोटे लेकिन भारी हैं संवाद, भव्य हैं सैट्स

करण जौहर (Karan Johar) के करिअर की सबसे महत्त्वाकांक्षी फिल्म ‘कलंक (Kalank)’ का ट्रेलर आज जारी कर दिया गया है। इस फिल्म को करण जौहर (Karan Johar) के पिता यश जौहर लगभग 16 साल पहले बनाने की सोच रहे थे। यह उनका प्रिय विषय था जिसे वे अपने बेटे करण जौहर के निर्देशन में देखना चाहते थे। लेकिन उनकी यह इच्छा उनकी मृत्यु के कारण पूरी न हो सकी। करण जौहर ने अब इस कहानी को परदे पर उतारा है लेकिन अपने निर्देशन में नहीं अपितु अभिषेक वर्मन के निर्देशन में। फिल्म के ट्रेलर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, जिसे आज जारी कर दिया गया है। ट्रेलर से उन दर्शकों को निराशा हाथ लगी है जो यह सोच रहे थे कि इस फिल्म में वरुण (Varun Dhawan) और आलिया (Alia Bhatt) की मस्ती देखने को मिलेगी। यहाँ पर दोनों के किरदार महत्त्वपूर्ण ही गम्भीर भूमिका में हैं। इसके साथ ही इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य राय (Aditya Roy Kapoor) की भूमिका भी जबरदस्त नजर आ रही है। ऐसा अहसास हो रहा है कि उन दोनों की भूमिकाएँ वरुण और आलिया पर भारी पड़ेगी।

करण जौहर (Karan Johar) ने ‘कलंक (Kalank)’ को बड़े भव्य स्तर पर फिल्माया है। इस फिल्म के सैट्स सितारों से ज्यादा दर्शकों को आकर्षित कर रहे हैं। रजवाड़ों के दौर को सिनेमाई कैनवास पर खूबसूरती के साथ उतारा गया है। ट्रेलर में संजय दत्त एक दृश्य में नजर आते हैं, जो उनकी भूमिका को बयां कर जाता है। माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) भी एक ही दृश्य में नजर आती हैं लेकिन उस वक्त बोला गया उनका संवाद—नाजायज मोहब्बत का अंजाम अक्सर तबाही होता है— बहुत भारी और फिल्म के कथानक को स्पष्ट करने वाला है।

यह रूप और जफर की नाजायज मोहब्बत की दास्तां है जिसे हिन्दू मुस्लिम दंगों के बीच फिल्माया गया है। ट्रेलर में नजर आए फिल्म के सभी किरदारों के पास सशक्त और दमदार संवाद हैं। फिर चाहे वह आदित्य हों या सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) यहाँ तक टे्रलर के अन्त में नजर आए नवान्गुत सितारे के पास भी ऐसे ही भारी संवाद हैं। फिल्म का संगीत पक्ष सशक्त होगा इसका आभास भी होता है। ट्रेलर का अंत करण जौहर ने ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की तर्ज पर किया है जहाँ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) वरुण धवन (Varun Dhawan) का हाथ थामने की कोशिश कर रही हैं। इसी के साथ अरिजीत सिंह की आवाज में ‘ये इश्क नहीं कलंक है पिया’ सुनाई देते हैं जो यह संकेत देते हैं कि यह गीत फिल्म की जान होगा। अरिजीत सिंह ने इसे डूब कर गाया होगा।