करण जौहर की पार्टी पर कंगना रनौत की बहन का शायराना अंदाज में तंज, कही यह बात

फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) ने शनिवार को अपने घर पर एक पार्टी दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। हालाकि, वीडियो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल किया जा रहा है। फैंस का कहना है कि पार्टी में मौजूद सेलेब्रिटीज ने ड्रग्स लिया है। वायरल वीडियो में दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, नताशा दलाल, मीरा राजपूत, शाहिद कपूर, अयान मुखर्जी नजर आ रहे हैं। इन सबमें खासतौर पर विक्की कौशल को टारगेट किया जा रहा है। कई यूजर्स का तो कहना है कि विक्की कौशल का रिएक्शन ऐसा है जैसे वो ड्रग्स लेकर बैठे हों। सोशल मीडिया पर विक्की कौशल की तस्वीर के साथ कमेंट करते हुए हाउस द जोश लिख रहे हैं।

वही फैंस के साथ-साथ कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने भी इस वीडियो पर तंज कसा है। रंगोली का शायराना अंदाज दिलचस्प है। बताते चलें कि अकाली दल के विधायक मजिंदर सिरसा द्वारा शेयर वीडियो को साझा करते हुए रंगोली चंदेल ने लिखा...

हर इक जिस्म घायल, हर इक रूह प्यासी, निगाहो मे उलझन, दिलों में उदासी,
ये दुनिया है या आलमे-बदहवासी,
ये दुनिया अगर मिल भी जाये तो क्या है
ये दुनिया अगर मिल भी जाये तो क्या है!

वही दूसरी तरफ, शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिरसा ने ट्वीट कर कहा कि सभी सेलेब ड्रग्स के नशे में हैं। इसके बाद कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने विधायक की बात को बकवास कहते हुए उनसे माफी मांगने के लिए कहा। सिरसा ने लिखा, 'उड़ता बॉलीवुड- कल्पना बनाम वास्तविकता। यहां देखिए बॉलीवुड के बड़े सेलेब्रिटीज किस तरह ड्रग्स के नशे में धुत नजर आ रहे हैं। अगर आप भी मेरी बात से सहमत हैं तो इन ड्रग्स लेने वाले स्टार्स के खिलाफ आवाज बुलंद करें।' सिरसा ने शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, करण जौहर और विक्की कौशल को टैग भी किया है। इसके बाद कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने लिखा, 'मेरी पत्नी भी इस पार्टी में मौजूद थी । यहां किसी ने भी ड्रग्स नहीं ली थी इसलिए झूठ बातें फैलाना और ऐसे लोगों को बदनाम करना बंद करें जिन्हें आप जानते तक नहीं। मुझे उम्मीद है कि आप हिम्मत जुटाएंगे और सामने आकर माफी मांगेंगे।'