अनुराग बसु की इमली खाने के मूड में नही कंगना रनौत, बताई यह वजह

गत वर्ष कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को लेकर निर्देशक अनुराग बसु (Anurag Basu) ने ‘इमली’ नाम से फिल्म बनाने की घोषणा की थी, जिसकी शूटिंग वे नवम्बर 2018 में शुरू करने वाले थे। उस वक्त कंगना रनौत अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी (Manikarnika: Jhansi Ki Rani)’ के चलते इस फिल्म को शुरू नहीं कर पाईं और उनके कहने पर इसे इस वर्ष अप्रैल माह में शुरू किया जाना था। अब समाचार प्राप्त हो रहे हैं कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस फिल्म से आखिरी समय में किनारा कर लिया है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर अनुराग बसु (Anurag Basu) को इसमें काम नहीं करने के लिए कह दिया है। सुनने में आ रहा है कि कंगना (Kangana Ranaut) ने इस फिल्म से इसलिए किनारा किया है क्योंकि वो खुद अपनी अगली अनाम अघोषित फिल्म को निर्देशित करना चाहती हैं।

हाल ही में डीएनए को दिए अपने एक साक्षात्कार में कंगना ने कहा है कि, ‘पिछले वर्ष मैंने पंगा और इमली की घोषणा एक साथ की थी। इमली उसी वर्ष नवम्बर माह में शुरू होने वाली थी, लेकिन मणिकर्णिका के चलते मुझे इमली की डेट का आगे करवाना पड़ा। पंगा की शूटिंग तब तक शुरू हो चुकी थी, इसलिए मैं इसे इंकार नहीं कर सकती थी। अनुराग बसु और मैंने इस बारे में बात की है। मुझे बहुत बुरा लग रहा है क्योंकि इमली के जरिये मुझे अनुराग बसु के साथ दोबारा काम करने का मौका मिल रहा था, लेकिन मैं कुछ ही सप्ताहों में खुद की नई फिल्म की घोषणा करने वाली हूँ।’

कंगना रनौत अब अपनी कौन सी अगली फिल्म की घोषणा करेंगी यह तो उन्होंने स्पष्ट नहीं किया है लेकिन बॉलीवुड के गलियारों में जब से कंगना का इमली से इंकार का समाचार हवाओं में तैरा है तभी से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी अगली फिल्म अपनी स्वयं की बॉयोपिक हो सकती है जिसकी चर्चा उन्होंने पिछले महीने अपने साक्षात्कारों में की थी और कहा था कि जल्द ही वो अपनी बॉयोपिक बनाना चाहती हैं। हालांकि उनकी बॉयोपिक की संभावना कम नजर आ रही है क्योंकि उन्होंने हाल ही में दक्षिण भारत के निर्देशक एएल विजय की जयललिता बॉयोपिक में काम करना स्वीकार किया है। इस फिल्म के लिए उन्हें अपने शरीर को मोटा करना होगा, जिसकी तैयारी उन्होंने शुरू कर दी है। ज्ञातव्य है कि बॉलीवुड में कंगना रनौत को अनुराग बसु अपनी फिल्म ‘गैंगस्टर’ के जरिये लाये थे। इस फिल्म ने उन्हें रातों रात प्रसिद्धि और शोहरत दिलवाने में कामयाबी प्राप्त की थी।