3रे सप्ताह में मणिकर्णिका, कमाई में भारी गिरावट, फिर भी 100 करोड़ की उम्मीद

गत 25 जनवरी को प्रदर्शित हुई कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी (Manikarnika Jhansi Of Rani)’ ने बॉक्स ऑफिस पर 14 दिन का सफर पूरा कर लिया है। अपने प्रदर्शन के दूसरे सप्ताह में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 23.40 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है, जबकि पहले सप्ताह में फिल्म ने 61.15 करोड़ का कारोबार किया था। अपने सफर के तीसरे सप्ताह में इस फिल्म के कारोबार में भारी गिरावट दर्ज की गई है। ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी’ ने अपने 3रे शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 1.25 करोड़ का कारोबार किया है। इस को मिला कर यह फिल्म अब तक कुल 85.80 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। शनिवार और रविवार को फिल्म के कारोबार में उछाल की संभावना है जिसे देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘मणिकर्णिका’ इन दो दिनों में लगभग 5 करोड़ तक का कारोबार करने में कामयाब हो जाएगी। यदि ऐसा होता है तो वह 90 करोड़ के आंकड़े को पार करते हुए 100 करोड़ में पहुंचने की संभावनाओं को बल प्रदान करेगी।

गौरतलब है कि मणिकर्णिका ने अपने ओपनिंग डे पर 8.75 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। यह वर्ष 2019 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है। वैसे फिल्म के कारोबार में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पहले 5 दिन में 50 करेाड़ की कमाई करने वाली इस फिल्म ने अगले 5 दिनों में सिर्फ 26 करोड़ का कारोबार किया था। इस फिल्म को हिन्दी के अतिरिक्त तमिल और तेलुगु में भी प्रदर्शित किया गया है।

इस फिल्म को 100 करोड़ तक पहुंचाने के लिए निर्माता कटिबद्ध नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड के गलियारों में इस बात की चर्चा हो रही है कि निर्माताओं ने वितरकों से इस फिल्म को लगातार 4थे सप्ताह में भी प्रदर्शित करने का जोर डाला है जिसके चलते यह फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को छू सके। इसका सबूत इस बात से मिलता है कि इस फिल्म के कम किए गए शोज को पुन: बढ़वाया जा रहा है। इसका उदाहरण हमें राजस्थान की राजधानी जयपुर से मिला जहाँ के सिनेमाघर राजमंदिर में इस फिल्म के दूसरे सप्ताह में दो शो कम कर दिए गए थे लेकिन सप्ताह के बीच में ही इसका एक शो पुन: बढ़ाया गया और 3रे सप्ताह में इसे फिर से 4 शो में प्रदर्शित किया जा रहा है।