बॉलीवुड ड्रग कनेक्शन / कंगना ने दीपिका पादुकोण पर कसा तंज, लिखा- 'माल है क्या'

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस की जांच में सीधे तौर पर बड़े सितारों के ड्रग्स कनेक्शन सामने आ रहे हैं। सोमवार शाम को एक और बड़ा नाम एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का आया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा (Jaya Saha) से पूछताछ की, जिसमें D और K के बीच की ड्रग्स को लेकर चैट का खुलासा हुआ है। चैट में D, K से माल (Drugs) मंगाती नजर आ रही हैं। अब इस मामले में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने दीपिका पादुकोण पर तंज कसा है। एक्ट्रेस ने ट्वीट के जरिए कहा कि मेरे बाद दोहराएं, डिप्रेशन नशीली दवाओं के सेवन का ही नतीजा होता है। तथाकथित हाई सोसायटी के धनी स्टार बच्चे, जो बड़े क्लासी होने का दावा करते हैं और अच्छी परवरिश पाते हैं, अपने मैनेजर से पूछते हैं, माल है क्या?

व्हाट्सएप चैट में खुलासा

आपको बता दे, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की ओर से की जा रही ड्रग्स मामले की जांच के दौरान D N S K (D यानी दीपिका पादुकोण, N यानी नम्रता शिरोडकर, S यानी श्रद्धा कपूर और K यानी करिश्मा) का नाम सामने आया। NCB को व्हाट्सएप चैट मिली है जिसमें दीपिका पादुकोण और करिश्मा ड्रग्स को लेकर बातचीत कर रही हैं। दीपिका इसमें करिश्मा से पूछ रही हैं, 'क्या तुम्हारे पास माल है'। इसके जवाब में करिश्मा कहती हैं- 'हां... लेकिन घर पर। मैं बांद्रा में हूं...' इस पर करिश्मा किसी अमित का नाम लेकर कहती है कि मैं अमित से भिजवा सकती हूं। इस पर दीपिका कहती हैं - 'यस, प्लीज।' कुछ देर बाद करिश्मा कहती है, 'अमित लेकर जा रहा है।' इस पर दीपिका पूछती हैं - 'हैश है ना? लेकिन करिश्मा कहती है कि हैश नहीं गांजा है।' बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को बेनकाब करने में जुटी NCB ने मंगलवार को जया साहा, उनकी कंपनी की मैनेजर करिश्मा और सुशांत की मैनेजर श्रुति मोदी को पूछताछ के लिए बुलाया है। श्रद्धा कपूर के अलावा तीन अभिनेत्रियों की ड्रग्स चैट भी सामने आई है।

जया ने ही सुशांत काे दी थी CBD तेल लेने की सलाह

24 दिन पहले जया ने ईडी की पूछताछ में कहा, 'सुशांत ने मुझसे संपर्क कर बताया था कि वह डिप्रेशन से जूझ रहे हैं। मैंने उन्हें रिलैक्स होने के लिए CBD तेल को चाय या कॉफी में लेने की सलाह दी थी। मैं इस तेल के बारे में जानती थी क्योंकि जब मुझे डिप्रेशन हुआ तो मैंने भी इसका इस्तेमाल किया था। इससे मेरा मन शांत हो गया था और मुझे काफी रिलैक्स मिला था। मेरे एंजाइटी डिसऑर्डर कंट्रोल में आ गए थे।'

जया ने कहा था पूरी तरह से लीगल है CBD तेल

जया ने ईडी से यह भी कहा कि CBD तेल पूरी तरह से लीगल है और इसे किसी भी शॉपिंग वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। ईडी ने जब पहली बार जया को पूछताछ के लिए बुलाया था, उसके बाद से जया ने सोशल मीडिया के सारे प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक प्रोफाइल लॉक कर दिए थे।