1 माह पहले शुरू हुई ‘कलंक’ की एडवांस बुकिंग, बॉक्स ऑफिस पर राज करने की चाह

करण जौहर (Karan Johar) अपने दिए गए बयानों के बिलकुल उलट हैं इस बात का अहसास उनके द्वारा हाल ही में दिए गए एक बयान से होता है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके लिए उनकी फिल्म ‘कलंक (Kalank)’ की बॉक्स ऑफिस सफलता कोई मायने नहीं रखती है। बॉक्स ऑफिस सफलता उनके लिए कितनी मायने रखती है यह तब पता चला जब उन्होंने अपनी आगामी 17 अप्रैल को प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘कलंक’ की एडवांस बुकिंग पेटीएम के जरिये एक माह पहले ही शुरू कर दी। इस बात की जानकारी फॉक्स स्टार हिन्दी ने अपने एक ट्वीट के माध्यम से की है, जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘इट इज ऑन! प्री बुक टिकट्स फॉर कलंक एण्ड गैट अप टू 200 रु.कैश बैक ऑन पेटीएम टिकट्स. . . रिलीज 17 अप्रैल, 2019!’

फिल्म की एक माह से अधिक समय से पूर्व ही एडवांस बुकिंग शुरू करना इस बात को दर्शाता है कि करण जौहर अपनी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता दिलवाना चाहते हैं। फिल्म के टीजर को देखने के बाद क्रेजी हुए दर्शकों में कुछ प्रतिशत ऐसे भी होंगे जो एडवांस बुकिंग शुरू होने की सूचना मिलते इसके टिकट बुक करवाने शुरू कर देंगे। इसका नतीजा यह होगा कि जब फिल्म प्रदर्शित होगी तब पूरे पांच दिन के वीकेंड में कमोबेश हर सिनेमा के बाहर हाउसफुल के बोर्ड नजर आएंगे। इसके चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी ओपनिंग लेगी।

अभिषेक बर्मन करण जौहर के लिए इससे पहले 2 स्टेट्स नामक फिल्म बना चुके हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने आशुतोष गोवारिकर और करण जौहर के साथ बतौर सहायक निर्देशक जोधा अकबर और स्टूडेंट ऑफ द ईयर में काम किया है।