लॉकडाउन में शराब की बिक्री / जावेद अख्तर ने किया विरोध, कहा - इसका अंजाम बर्बादी भरा होगा

देश को लॉकडाउन के तीसरे चरण में तीन जोन (ग्रीन-ऑरेंज और रेड) में बांटा गया है। इस बार लगे लॉकडाउन में कुछ राहत भी दी गई है। गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन की विस्तारित अवधि के दौरान जोखिम के आधार पर जिलों को 'रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन' में बांट कर गतिविधियों के नियमन के लिये नये दिशानिर्देश जारी किये हैं। इस दौरान रेड जोन में भी कंपनियां खुलेंगी, सिर्फ संक्रमण जोन में तमाम पाबंदियां रहेंगी। इसके साथ ही शराब की बिक्री पर लगी रोक हटा ली गई है। हालांकि शराब की दुकानों को लॉकडाउन के दौरान कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक सभी जोन (ग्रीन-ऑरेंज-रेड) में शराब की बिक्री की अनुमति दी गई है। दुकानों पर 5 से ज्यादा ग्राहकों को इकट्ठा नहीं होना चाहिए। इसी के साथ इन सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा। शराब की दुकानें खोलने की मोहलत देने का बॉलीवुड के लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने विरोध किया है। उन्होंने कहा कि ये फैसला पूरी तरह सही नहीं है।

जावेद अख्तर ने ट्वीट कर इस फैसले को गलत बताया है। उन्होंने लिखा, 'लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानें खोलने का अंजाम बर्बादी भरा होगा। सर्वे के मुताबिक इन दिनों घरेलू हिंसा बेहद बढ़ गई है। ऐसे में शराब महिलाओं और बच्चों के लिए मौजूदा वक्त को और भी भयानक बना देगी।'

जावेद अख्तर की ये बात ट्विटर यूजर्स को पसंद नहीं आई। जावेद के ट्वीट पर कई लोगों ने कमेंट कर उन्हें गलत बताया और उनपर तंज कसे। वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो उन्हें सही मान रहे हैं।