'सुपर 30' का ट्रेलर रिलीज, ऋतिक के गुरूजी अवतार ने जीता फैंस का दिल, देखे वीडियो

पिछले डेढ़ साल से लगातार चर्चाओं में रही ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'सुपर 30 (Super 30)' अब अन्तत: प्रदर्शित होने जा रही है। यह फिल्म इस वर्ष 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वही आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन बिहार के मशहूर गणितज्ञ आनंद कुमार का रोल निभा रहे हैं। 2 मिनट 37 सेकेंड के इस ट्रेलर में आनंद कुमार के ज़िंदगी की एक झलक देखने को मिली है।

फैंटम फिल्म के बैनर तले बनी 'सुपर 30' में बिहार के एक आम आदमी आनंद कुमार (Anand Kumar) की कठिन परिस्थितियों से जूझने और संघर्ष करने की कहानी दिखाई गई है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि आनंद कुमार पहले बड़ी जगह पढ़ाते थे लेकिन बाद में उन्होंने उसे छोड़ आर्थिक रूप से पिछले बच्चों को आईआईटी की प्रवेश परीक्षा और आईआईटी-जेईई के लिए तैयार करना शुरु किया, वो भी कम पैसों में।

कुछ दिन पहले इस फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया गया था। पोस्टर में ऋतिक का लुक काफी कॉन्फिडेंट लग रहा है और साथ में काफी बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं। ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह पोस्टर शेयर किया था। इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘हकदार बनो! सुपर 30 का ट्रेलर 4 जून को आ रहा है।’ अपनी इस फिल्म के बारे में उनका कहना है कि, सुपर 30 एक ऐसी फिल्म है जो मेहनत, वैल्यू ऑफ एजूकेशन और टीचर्स पर आधारित है। यह फिल्म टीचर्स को सम्मान देती है।