टॉप 10 में शामिल हुई ‘सुपर 30’, 3 दिन में ही ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ को किया बाहर

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के लाजवाब अभिनय से सजी विकास बहल के निर्देशन में बनी ‘सुपर 30 (Super 30 Box Office Report)’ ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरूआत की है। अपने पहले वीकेंड में 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने वाली इस फिल्म ने स्वयं को जहाँ वर्ष की टॉप 10 ओपनिंग फिल्मों की सूची में शामिल करने का रिकॉर्ड बनाया, वहीं दूसरी ओर इसने इस वर्ष की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ को इस सूची से बाहर करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

आइए डालते हैं एक नजर इस वर्ष की 10 उन फिल्मों पर जिन्होंने अपने ओपनिंग वीकेंड में बेहतरीन कमाई की है—

1. 5 जून को प्रदर्शित हुई सलमान ख़ान की ‘भारत’ इस सूची में पहले स्थान पर है। फिल्म ने 5 दिन लम्बे ओपनिंग वीकेंड में 150.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। ‘भारत’ ने 3 दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर 95.90 करोड़ का कारोबार किया था।

2. इस सूची में दूसरे स्थान पर अक्षय कुमार की केसरी आती है, जिसने 4 दिन लम्बे वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 78.07 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

3. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की वेलेंटाइन डे 14 फरवरी को आयी ‘गली बॉय’ इस सूची में 3रे स्थान पर है। इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 72.45 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसे भी 4 दिन लम्बा वीकेंड मिला था।

4. टॉप 10 ओपनिंग फिल्मों में इस वर्ष की सर्वाधिक कमाई करने वाली शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ भी शामिल है। इसने अपने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 70.83 करोड़ रुपये जमा किये थे। सबसे बड़ी बात यह है कि यह फिल्म किसी छुट्टी या त्यौहार पर प्रदर्शित नहीं हुई और इसे सिर्फ सामान्य तौर पर मिलने वाले 3 दिन का वीकेंड ही मिला था।

5. करण जौहर के बैनर के लिए ‘कलंक’ बन चुकी अभिषेक बर्मन की फिल्म ‘कलंक’ ने 5 दिन लम्बे वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 66.03 करोड़ का बेहतरीन कारोबार किया था। इसे करण जौहर ने 17 अप्रैल को महावीर जयन्ती के मौके पर प्रदर्शित किया था। हालांकि यह इस वर्ष की सबसे बड़ी असफल फिल्म रही है।

6. इस सूची में 6ठे स्थान पर अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म टोटल धमाल आती है, जिसने 62.40 करोड़ का कलेक्शन किया था।

7. 12 जुलाई को प्रदर्शित हुई ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ ने इस सूची में स्वयं को 7वें स्थान पर पहुंचाने में सफलता प्राप्त की है। इस फिल्म ने 3 दिन में 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है।
8. 25 जनवरी को आयी कंगना रनौत की मणिकर्णिका- झांसी की रानी इस सूची में आठवें स्थान पर है। फिल्म ने 42.55 करोड़ का कारोबार किया था।

9. करण जौहर के बैनर की इस वर्ष की दूसरी असफल फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ इ ईयर-2’ असफलता के बावजूद इस सूची में शामिल हो गई है। यह फिल्म अपने ओपनिंग वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 38.83 करोड़ जमा करके नौवें स्थान पर है।

10. सूची के सबसे अन्त में 17 मई को आयी अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3 दिन में 38.54 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

सूची से बाहर हुई ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’

कबीर सिंह के बाद 2019 की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ इस सूची से बाहर हो गई है। इस फिल्म ने अपने पहले ओपनिंग वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 35.73 करोड़ का कारोबार किया था। हालांकि इसका लाइफ टाइम कारोबार 245 करोड़ से ऊपर का रहा है।