करीना कपूर खान का टीवी डेब्यू, टीवी इंडस्ट्री का सबसे महंगा, जज के रूप में कर पाएंगी न्याय!

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने एक बेटे का जन्म देने के बाद बॉलीवुड में शानदार वापसी की है। तैमूर को जन्म देने के बाद आई उनकी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ ने बॉक्स ऑफिस पर बिना किसी नायक के होते हुए 70 करोड़ का कारोबार करके ट्रेड को हैरान कर दिया था। इस वक्त करीना कपूर के साथ कई अच्छी फिल्में हैं। पिछले दिनों करीना कपूर ने रेडियो शो शुरू किया था और अब वह टीवी की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। उनका टीवी डेब्यू इस इंडस्ट्री का सबसे महंगा डेब्यू होगा। बताया जा रहा है कि करीना कपूर खान रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ को जज करती नजर आएंगी। ‘डांस इंडिया डांस’ को इस बार धीरज धूपर होस्ट करेंगे और इस पर करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के साथ एक और जज दिखाई देगा।

पिंकविला ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया है कि करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ‘डांस इंडिया डांस (Dance India Dance)’ के लिए बहुत बड़ी राशि चार्ज करने वाली हैं। सूत्र ने पोर्टल को बताया है कि, ‘क्योंकि टीवी एक कलाकार से काफी सारा वक्त मांगता है, इसीलिए बेबो एक एपिसोड के लिए 2.5 करोड़ से 3 करोड़ रुपये तक लिया करेंगी। करीना कपूर खान डांस इंडिया डांस को जज करने के साथ-साथ अंग्रेजी मीडियम शूट भी करेंगी, इसलिए उन्हें लगातार सफर करना पड़ेगा। इसके साथ-साथ करीना को यह ध्यान भी रखना पड़ेगा कि दोनों की डेट्स क्लैश न हो। करीना कपूर खान जल्द ही डांस इंडिया डांस के लिए शूटिंग शुरू कर देंगी, जिसके लिए 30 मई के प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रखी जाएगी।’

गत वर्ष भी करीना कपूर खान को एक डांस रिएलिटी शो का प्रस्ताव आया था लेकिन अपने व्यस्त कार्यक्रम के चलते करीना कपूर खान उस शो का प्रस्ताव स्वीकार नहीं कर पायी थी। लेकिन इस बार उन्होंने जैसे ही डांस इंडिया डांस का प्रस्ताव मिला उसे स्वीकार कर लिया है। अब देखने वाली बात यह है कि क्या करीना कपूर खान इस शो में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के साथ सही न्याय कर पाती हैं या नहीं। करीना कपूर खान को नाचना आता है लेकिन ऐसा नहीं कि वह किसी शो को जज कर सकें।