बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन से दीया मिर्जा का इनकार, कहा - मेरी छवि खराब करने की कोशिश, कानूनी लड़ाई लड़ूंगी

बॉलीवुड ड्रग्स एंगल में नाम सामने आने के बाद एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने सोशल मीडिया पर सफाई दी है। एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में कहा कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है और उन्होंने किसी भी तरह के अवैध ड्रग्स नहीं लिए हैं। दीया ने सिलसिलेवार ट्वीट्स में अपनी बात रखी है।

दीया ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'मैं इस खबर का दृढ़ता और स्पष्ट तौर पर खंडन करना चाहती हूं क्योंकि ये आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं और ये आरोप गलत इरादों के साथ लगाए गए हैं। इस तरह की तुच्छ रिपोर्टिंग का मेरी प्रतिष्ठा पर सीधा असर पड़ रहा है और इससे मेरे करियर को नुकसान हो रहा है, जिसे मैंने वर्षों की मेहनत से बनाया है। मैंने अपने जीवन में कभी भी किसी भी मादक पदार्थ की खरीद या उसका सेवन नहीं किया है। मैं एक भारतीय नागरिक होने के नाते अपने लिए उपलब्ध कानूनी उपायों का इस्तेमाल करूंगीं। मेरे समर्थन में खड़े फैंस का धन्यवाद।'

बता दें कि दीपिका पादुकोण, सारा अली खान समेत कई अन्य अभिनेत्रियों का भी नाम सामने आया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड से जुड़े लोगों के मादक पदार्थों (ड्रग्स) के कथित सेवन के मामले की जांच के सिलसिले में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की प्रबंधक करिश्मा प्रकाश और एक ‘टैलेंट प्रबंधक एजेंसी’ के सीईओ ध्रुव चितगोपेकर को पूछताछ के लिए तलब किया है। अधिकारी ने बताया कि चितगोपेकर ‘केडब्ल्यूएएन’ टैलेंट प्रबंधक एजेंसी के सीईओ हैं और करिश्मा प्रकाश इस एजेंसी की कर्मचारी हैं। सुशांत राजपूत की ‘टैलंट मैनेजर’ जया साहा से भी सोमवार को एनसीबी ने पूछताछ की थी। अधिकारी ने बताया कि उनसे पूछताछ के दौरान एनसीबी को मामले में कई बॉलीवुड हस्तियों की कथित भूमिकाओं की जानकारी मिली।