बॉलीवुड ऐक्ट्रेस सुरवीन चावला (Surveen Chawla) ने कास्टिंग काउच (Casting Couch) को लेकर खुलासा किया है। सुरवीन ने अपना ऐक्टिंग करियर टीवी शो 'कहीं तो होगा' से शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने बॉलिवुड के अलावा तेलुगू, कन्नड़, तमिल फिल्मों में भी काम किया है। सुरवीन चावला ने बताया कि वह मनोरंजन जगत में पांच बार कास्टिंग काउच जैसी घटना का शिकार हो चुकी हैं। उन्होंने कहा है कि फिल्मों के डायरेक्टर उनका क्लीवेज देखना चाहते थे जबकि एक अन्य डायरेक्टर ने उनकी जाघें देखने की इच्छा जताई थी।
'हेट स्टोरी 2' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं ऐक्ट्रेस सुरवीन ने बताया कि वह 5 बार कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं। इसमें 3 बार साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में जबकि 2 बार बॉलिवुड में ऐसी घटनाएं उनके साथ घटीं।
सुरवीन चावला ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला को वीडियो इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के अलावा मनोरंजन जगत में अपने अच्छे और बुरे अनुभवों को साझा किया। इस दौरान सुरवीन चावला ने खुलासा किया कि वह पांच बार कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बॉडी पर कई निर्देशकों ने भद्दे कमेंट किए थे। उन्होंने बताया कि डायरेक्टर उन्हें क्लीवेज दिखाते हुए देखना चाहते थे। एक अन्य डायरेक्टर ने सुरवीन की जाघें दिखाने के लिए कहा था। सुरवीन ने यह भी कहा कि एक समय था जबकि उन्हें ओवरवेट कहा जाता था।
उन्होंने बताया, 'एक बार मैं एक ऑडिशन देने गई थी और वहां एक व्यक्ति ने मुझसे कहा कि मैं ओवरवेट हूं जबकि मैं केवल 56 किलोग्राम की थी और मुझे लगा कि इस आदमी को चश्मा लगाए जाने की जरूरत है।' टीवी में सुरवीन के अनुभव का भी उन्हें कोई फायदा नहीं मिला।
सुरवीन चावला ने अन्य डायरेक्टर के बारे में बताते हुए कहा- 'साउथ फिल्मों का एक डायरेक्टर मुझसे कह रहा था कि मैं आपके शरीर का एक-एक इंच देखना चाहता हूं। ये सुनकर मैं अपने कानों पर भरोसा नहीं कर पा रही थीं।'
उन्होंने कहा, 'एक समय ऐसा था जबकि लोग कहते थे कि मैं टीवी के कारण ओवरएक्सपोज्ड हो गई हूं। शुरू में मैंने इस प्रड्यूसर्स से छिपाने की कोशिश करती थी और कहती थी कि मैंने केवल 1 साल तक टीवी में काम किया है लेकिन बाद में मैंने सोचा कि आखिर मैं ऐसा क्यों कर रही हूं? क्या किसी टीम के लिए एक ऐसे आदमी को लेना आसान नहीं होगी जिसे पहले से ऐक्टिंग करनी आती हो?'
सुरवीन चावला ने बॉलीवुड फिल्म हेट स्टोरी 2 (Hate Story 2) में मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म पर बात करते हुए उन्होंने कहा- 'हेट स्टोरी की रिलीज के बाद मैं डिप्रेशन में चली गई थी। चीजों को मैंने जिस तरह से सोचा था वैसे नहीं हुई थीं। मैं ये सोचकर खुश थी कि मैंने ये फिल्म की, लेकिन चीजें इससे काफी अलग थीं।'