‘कलंक’ की असफलता के बाद निर्माता करण जौहर फूंक-फूंककर छाछ पी रहे हैं। इस फिल्म के बाद वे अपने निर्देशन में बनने जा रही फिल्म ‘तख्त’ को शुरू करने जा रहे थे लेकिन अब वे इसकी पटकथा पर दोबारा काम कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त उनके बैनर तले निर्देशक शशांक खेतान की फिल्म बननी थी जिसके बारे में अब कहा जा रहा है कि यह फिल्म डिब्बाबंद हो गई है। यदि वास्तव में ऐसा है तो यह करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन का ‘एंडगेम’ है।
कहा जा रहा था कि शशांक खेतान के निर्देशन में बनने वाली इस एक्शन फिल्म में वरुण धवन और आलिया भट्ट काम करने वाले थे। जो जानकारी सामने आई थी, उस हिसाब से शशांक और वरुण की जोड़ी के लिए यह उनकी सबसे बड़ी फिल्म थी, फिल्म में एक्शन हॉलीवुड स्टाइल का होने वाला था, लेकिन अब खबर आ रही है कि वरुण धवन की यह फिल्म डिब्बाबंद हो गई है। करण जौहर के बैनर ने शशांक खेतान की पटकथा पर अपनी असहमति जताई है जिसके चलते इसके बनने पर सवालिया निशान लग गए हैं। इस एक्शन थ्रिलर का आइडिया शशांक खेतान का था, उन्होंने फिल्म को लेकर पूरा प्लान बना लिया था। मीडिया में सामने आई ताजा जानकारी के मुताबिक वरुण और शशांक ने अभी इस फिल्म को फ्लोर पर न ले जाने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि फिल्म के लिए जो आइडिया शशांक को आया था, वह बहुत ही कमाल का था, लेकिन स्क्रिप्ट लेवल पर फिल्मकार को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शशांक खेतान अपने आइडिया को पेपर पर ठीक तरह से उतारने में नाकामयाब रहे हैं, जिस कारण उन्होंने अभी इसे न शुरू करने का फैसला किया है।
हाल ही में दिए अपने एक साक्षात्कार में स्वयं शशांक खेतान ने इस बात को स्वीकारा है कि वह अभी अपनी एक्शन थ्रिलर को शुरू नहीं कर रहे हैं क्योंकि फिल्म के प्री प्रोडक्शन का बहुत काम बाकी है। वह जल्द की पटकथा को पूरा करेंगे और बाद में बजट के हिसाब से फिल्म को बनाने की प्लानिंग करेंगे।