बॉलीवुड की फैशन आइकॉन सोनम के.आहूजा ने सोमवार को कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया। सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम से रेड कार्पेट पर परफॉर्मेंस देने से पहले पोज देते कई तस्वीरें शेयर की हैं। सोनम कपूर ने इस कान्स में लाल रंग वेलेनटिनो ड्रेस पहना हुआ है। पहले पोस्ट में वह चोपार्ड परफ्यूम के साथ पोज दे रही हैं।
सोनम कपूर के फुल लेंग्थ रेड गाउन पर प्लेट्स बनाई गई है यानी ये लूज ब्रेड तैयार किया गाया है। उसमें फूल लगाया गया है। उन्होंने स्टुड्स पहना हुआ है। उनका मेकअप बहुत ही हल्का है। इस हल्के मेकअप के लिए वह शुरू से ही जानी जाती हैं। सोनम कपूर ने ही बॉलीवुड में मिनिमल मेकअप और बिना मेकअप आने का ट्रेंड सेट किया है।दूसरी तस्वीर में सोनम कपूर अपनी ड्रेस के साथ फूल लेंग्थ और तीसरे पोस्ट में पोट्रेट पोज दिया है। चौथे पोस्ट में सोनम कपूर ने तीन फूल लेंग्थ फोटो शेयर किया है। सोनम कपूर इससे पहले 2018 में हुए प्रेस्टिजियस फेस्टिवल में भी अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा था। यहां उन्होंने वेरा वॉन्ग, एमिलिया विकस्टीड और अपने पति आनंद आहूजा की कंपनी भाने के आउटफिट पहने थे।