बाला ने 8वें दिन कर डाली इतनी कमाई, 100 करोड़ अब दूर नहीं

25 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'बाला' (Bala) की टोटल कमाई 76 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म बाला ने 8वें दिन भी बॉक्स पर ऑफिस पर अपना जलवा कायम रखते हुए करीब 3.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म के बजट के हिसाब से बाला ने अच्छी कमाई कर ली है और उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म जल्द 100 करोड़ करने भी कामयाब रहेगी।

फिल्म की अब तक की कमाई पर नजर डाले तो बीते हफ्ते शुक्रवार को रिलीज हुई बाला ने पहले दिन शुक्रवार 10.15 करोड़ रुपये, शनिवार 15.73 करोड़ रुपये, रविवार 18.07 करोड़ रुपये, सोमवार 8.26 करोड़ रुपये, मंगलवार 9.52 करोड़ रुपये, बुधवार 5.20 करोड़ रुपये, गुरुवार को 5.31 करोड़ और शुक्रवार को 3.72 करोड़ की कमाई कर ली है।

बता दे, आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की 'बाला बालमुकुंद शुक्ला' यानी कि 'बाला' (Bala) की कहानी है, जो बचपन में अपने लंबे बालों और जबरदस्त एटीट्यूड के लिए पहचाने जाते थे। नन्हे बाला लड़कियों के बीच अपने बालों की स्टाइल से मशहूर थे। टीचर से लेकर दोस्तों का मजाक उड़ाने में जरा सा भी वक्त नहीं लेते, लेकिन वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि खुद मजाक बनने को मजबूर हो गए। 25 की उम्र में बाला का बाल झड़ना शुरू हो गया और फिर लग गई वाट। 200 से ज्यादा नुस्खे अपनाए, लेकिन फिर भी कोई उपाय नहीं मिला। आखिर में नकली बालों का सहारा लेना पड़ा। काले रंग की वजह से बचपन से लोगों का ताना सुनती आईं लतिका त्रिवेदी (Bhumi Pednekar) अपने क्लासमेट बाला को बीच-बीच में छेड़ती रहती। फिर लाइफ में आती हैं परी मिश्रा (Yami Gautam), जो सच में बाला की जिंदगी के लिए परी होती हैं और फिर शुरू होता है फिल्म का असली मजा।