‘बाला’ को मिली प्रदर्शन तिथि, इसी वर्ष नवम्बर में होंगे गंजे आयुष्मान के दर्शन

गत वर्ष दो ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले आयुष्मान खुराना इस वर्ष कई फिल्मों में दिखायी देने वाले हैं। इस वर्ष उनकी पहली फिल्म 28 जून को प्रदर्शित होने जा रही है। इसके बाद वे राज शांडिल्य की ‘ड्रीम गर्ल’, शूजित सरकार की ‘गुलाबो सिताबो’ में नजर आएंगे। उनकी इन फिल्मों की प्रदर्शन तिथि पहले ही तय हो चुकी ह। दिनेश विजान की अमर कौशिक के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘बाला’ के लिए कोई तिथि नहीं मिल पा रही थी लेकिन अब दिनेश विजान को अपनी फिल्म के लिए प्रदर्शन तिथि मिल गई है। ‘बाला’ 22 नवम्बर को प्रदर्शित होगी। पहले इस दिन निर्देशक अनीस बज्मी की जॉन अब्राहम, अनिल कपूर अभिनीत ‘पागलपंती’ का प्रदर्शन होना तय था लेकिन अनीस बज्मी ने कल अपनी फिल्म की प्रदर्शन तिथि में बदलाव करते हुए उसे 8 नवम्बर को शिफ्ट कर लिया और 22 नवम्बर खाली होते ही दिनेश विजान ने इसे ‘बाला’ के लिए बुक कर लिया।

दिनेश विजान की इस कॉमिडी फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ भूमि पेडनेकर और यामी गौतम नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक कर रहे हैं जिन्होंने गत वर्ष दिनेश विजान की ‘स्त्री’ को निर्देशित किया था। इस फिल्म की कहानी एक गंजे लडक़े (आयुष्मान खुराना) और एक छोटे शहर की लडक़ी (भूमि पेडनेकर) के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म को लेकर आयुष्मान खुराना का कहना है कि खुद के सिर से बाल हटाना काफी कठिन होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहले मैं स्टेज वन पर शूटिंग करूंगा इसके बाद मुझे स्टेज टू में और ज्यादा गंजा दिखाया जाएगा। इसलिए इसके लिए नैचरल तरीके के बजाय मुझे प्रोस्थेटिक्स मेकअप पर निर्भर रहना पड़ेगा। हमने कई टॉपिक्स पर फिल्में बनाई हैं और यह एक ऐसा मुद्दा है जिससे काफी पुरुष आजकल जूझ रहे हैं। शुक्र है कि मेरे बाल अच्छे हैं लेकिन मेरे कई ऐसे दोस्त हैं जो कम उम्र में ही गंजे हो गए हैं। हालांकि यह सीरियस मुद्दा है लेकिन हमने इसे फिल्म में हल्के-फुल्के तरीके से उठाया है। फिल्म में सौरभ शुक्ला, जावेद जाफरी और सीमा पाहवा भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। आयुष्मान खुराना की इस फिल्म के अलावा अन्य फिल्मों की बात करें तो वह अनुभव सिन्हा की ‘आर्टिकल 15’, राज शांडिल्य की ‘ड्रीम गर्ल’, शूजित सरकार की ‘गुलाबो सिताबो’ और ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में काम कर रहे हैं।