कबीर सिंह के बाद अब आर्टिकल 15 हुई ऑनलाइन लीक, कारोबार होगा प्रभावित

बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म आर्टिकल 15 (Article-15) पिछले चार दिन से बेहतरीन कारोबार कर रही है। अब तक अनुमानित 23 करोड़ का कारोबार कर चुकी इस फिल्म को ऑनलाइन फिल्में लीक करने वाली वेबसाइट तमिलराकर्स ने एचडी प्रिंट में लीक कर दिया है। इस फिल्म को अब कोई भी इसकी वेबसाइट से फ्री में डाउनलोड कर सकता है। फिल्म लीक होने से इसके कारोबार पर जबरदस्त प्रभाव पड़ेगा। वैसे भी यह कबीर सिंह की तरह कोई आम मसाला फिल्म नहीं है, जिसके चलते इसे सीमित दर्शक देख रहा है। लीक होने के बाद निश्चित तौर पर कारोबार गिरेगा। तमिलराकर्स एक पाइरेसी वेबसाइट है, जिसे बड़े बजट की फिल्मों को लीक करने के लिए जाना जाता है। तमिलरोकर्स ने कई फिल्म रिलीज होने के एक-दो दिन बाद ही लीक कर देता है।

आर्टिकल 15 ने 4 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 23 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। फिल्म की ऑडियंस से लेकर फिल्म क्रिटीक ने भी जमकर तारीफ की हैं। फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा है और आयुष्मान खुराना लीड रोल में है। फिल्म बदायूं में हुए दो बच्चियों की गैंगरेप के बाद हत्या की घटना पर आधारित है। फिल्म में गैरबराबरी और समानता के मुद्दे को उठाया गया है।

पायरेसी रोकने के लिए बने हैं सख्त कानून

पायरेसी को रोकने के लिए बने सख्त कानून और इस पर सख्ती बरतने के सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद तमिलरॉकर्स फिल्मों को गैरकानूनी तरीके से लीक करने में सफल हो जाता है। तमिलरॉकर्स को कई बार बैन भी किया जा चुका है लेकिन वह हर बार न्यू डोमेन बदल-बदल कर यह काम करता है और लोग इसके प्रोक्सी सर्वर पर फिल्मों के लिए एक्सेस भी करते हैं।