चीन भारत के लिए बड़ा सिनेमाई बाजार बन चुका है। आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ से जो शुरूआत हुई है वह लगातार जारी है। हालांकि यहाँ पर प्रदर्शित भारतीय फिल्मों दंगल जैसी सफलता नहीं मिल पाई है। आमिर खान की ही ‘सीक्रेट सुपर स्टार’ अपवाद रही है जिसने यहाँ पर 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता पाई थी। वैसे यहाँ पर प्रदर्शित भारतीय फिल्मों में सलमान खान की बजरंगी भाईजान ने भी बेहतरीन कारोबारी आंकड़े दर्ज करवाए। आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू के अभिनय से सजी निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म ‘अंधाधुन’ बीते बुधवार को चीन में प्रदर्शित हुई है। इस फिल्म ने वहाँ पर तीन दिन में 44.70 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। चीनी बॉक्स ऑफिस पर अंधाधुन के आंकड़ों को तरण आदर्श ने जारी किया है।
‘अंधाधुन’ गत वर्ष भारतीय घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही थी। देश में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 74.59 करोड़ का कारोबार किया था। चीनी बॉक्स ऑफिस पर इस आंकड़ें को यह फिल्म आगामी दो दिन में पूरा कर लेगी ऐसी उम्मीद की जा रही है।