फिर मिले अमिताभ बच्चन और शूजित सरकार, दिया एक और सुपर हिट का संकेत

अमिताभ बच्चन 5 मई को अपनी नासाज तबीयत के चलते बंगले जलसा के बाहर अपने प्रशंसकों से मिल नहीं पाए थे, जिसके लिए उन्होंने खेद व्यक्त किया था। कुछ दिन आराम करने के बाद वे जोर शोर से अपनी फिल्मों में व्यस्त हो गए हैं। गत रविवार 12 मई को उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘चेहरे’ की शूटिंग फोटोज को जारी किया था। अब उन्होंने एक और फिल्म को साइन किया है जिसे शूजित सरकार बनाने जा रहे हैं। अमिताभ बच्चन और शूजित सरकार की जोड़ी दर्शकों को इससे पहले ‘पीकू’ और ‘पिंक’ में नजर आ चुकी है। इसके अतिरिक्त लगभग एक दशक पूर्व अमिताभ बच्चन और शूजित सरकार ने ‘शू बाइट’ नामक फिल्म में साथ काम किया था, लेकिन वह फिल्म आज तक प्रदर्शित नहीं हो सकी है। अमिताभ बच्चन ने शूजित सरकार के साथ अपनी नई फिल्म की घोषणा अपने आधिकारिक ब्लॉग के जरिये की है, जिसमें उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जहाँ रविवार को वे अपने बंगले जलसा के बाहर प्रशंसकों से मिल रहे हैं। साथ ही दूसरी तस्वीर में वे शूजित सरकार के साथ बैठे हुए मोबाइल फोन को देखते हुए हंस रहे हैं। उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘रविवार शुभ चिंतकों के साथ. . . .और अगली फिल्म शूजित सरकार के साथ. . . .’ इस कैप्शन में उन्होंने इस प्रोजेक्ट का कोई नाम नहीं बताया है।

इन दिनों अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में काम कर रहे हैं। वे न सिर्फ हिन्दी फिल्मों में अपितु तमिल, तेलुगू और मराठी भाषी फिल्मों में भी 76 वर्ष की उम्र में डेब्यू कर रहे हैं। उनकी एक फिल्म चिरंजीवी के साथ आ रही है वहीं हाल ही में उन्होंने तमिल अभिनेता सूर्या के साथ ‘उर्यन्ता मणिथन’ में काम किया है, जिसे हिन्दी में ‘मैं तेरा यार हूँ’ के नाम से प्रदर्शित किया जाएगा। इस फिल्म में उनके साथ राम्या कृष्णन नजर आएंगी जो इससे पहले उनके साथ हिन्दी फिल्म ‘बड़े मियाँ छोटे मियाँ’ में काम कर चुकी हैं।

दो दिन पूर्व ही उन्होंने मराठी फिल्म ‘एबी अणि सीडी’ को साइन किया है जिसमें वे विशेष भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में अभिनेता विक्रम गोखले मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अमिताभ उनके दोस्त की भूमिका में हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने निर्देशक को सिर्फ पांच दिन का समय दिया है। विक्रम गोखले और अमिताभ इससे पहले हिन्दी फिल्म ‘हम’, ‘खुदा गवाह’ और ‘अग्नि पथ’ में नजर आ चुके हैं। इन फिल्मों के साथ ही उन्होंने अपनी बीमारी से पहले अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में काम करना स्वीकार किया है।