'मिलन टाकीज' का पोस्टर जारी, कल आएगा ट्रेलर, अली फजल चर्चाओं में

फुकरे फेम अली फजल (Ali Fazal) इन दिनों बहुत चर्चाओं में हैं। एक तरफ जहाँ वे अपनी आगामी फिल्मों को लेकर चर्चा पा रहे हैं, वहीं पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के विरोध में आए बॉलीवुड का साथ दिया। अली फजल को दुबई में आयोजित होने वाले जश्न-ए-रेख्ता में हिन्दी फिल्मों में उर्दू भाषा के उपयोग के बारे में बात करने के लिए आमंत्रित किया गया था। अली ने कार्यक्रम से हटने का फैसला किया। आखिरकार इस कार्यक्रम को पूरी तरह से रद्द करते हुए इस साल के संस्करण को वापस ले लिया गया।

अली फजल (Ali Fazal) की आगामी हिन्दी फिल्म ‘मिलन टाकीज (MilanTalkies)’ का पोस्टर आज जारी किया गया है। अली फजल (Ali Fazal) के साथ इस फिल्म में श्रद्धा श्रीनाथ नजर आएंगी। पोस्टर में अली फजल श्रद्धा के साथ दिखाई दे रहे हैं। जारी हुए पोस्टर में इन दोनों के पीछे मिलन टॉकीज लिखा हुआ दिखाई दे रहा है। पोस्टर में दोनों देसी लुक में नजर आ रहे हैं। जहाँ अली फजल ने कुर्ते के साथ जींस पहनी हुई है वहीं श्रद्धा श्रीनाथ सफेद कलर के लहंगे में दिखाई दे रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) ने किया है।

पोस्टर जारी होने के साथ ही फिल्म के ट्रेलर जारी की घोषणा की गई है। मिलन टाकीज (MilanTalkies) का ट्रेलर 20 फरवरी को जारी होगा। फिल्म में इन दोनों के अतिरिक्त आशुतोष राणा, सिकन्दर खेर, ऋचा सिन्हा भी नजर आएंगे। इस फिल्म का प्रदर्शन आगामी मार्च 15 को होने जा रहा है। यह तिग्मांशु धूलिया का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। इस फिल्म को कई साल पहले एकता कपूर ने प्रोड्यूस करने का बीडा उठाया था, तब इसमें कई ए लिस्टर सितारों को लेने का मानस था। लेकिन कुछ ठीक नहीं हुआ। वर्षों बाद इस फिल्म को पी.एस. चटवाल ने निर्मित करने का बीड़ा उठाया। बड़े सितारों के स्थान पर फिल्म में बी श्रेणी के सितारे दिखाई देंगे। श्रद्धा श्रीनाथ दक्षिण भारत की फिल्मों में काम कर चुकी हैं।